18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थ, सुरक्षित, और सक्रिय: PRD जवानों का नया कार्यक्षेत्र

पीआरडी जवान आपदा मोचक प्रहरी नहीं केवल यातायात और सुरक्षा में सहयोग, बल्कि बाढ़, तूफान, और भूकंप के समय भी देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे। झांसी के 95 युवक और 35 महिला मंगल दल सदस्यों ने इस क्षमता को बढ़ाने के लिए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो उन्हें विभिन्न आपदा स्थितियों में सकारात्मक रूप से पूर्ण बनाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
PRD jawan in Jhansi

समर्थ और सुरक्षित: PRD जवानों के लिए नए कार्यक्षेत्र में आधुनिक योजनाएं।

पीआरडी जवानों का कार्यक्षेत्र अब न केवल यातायात व्यवस्था और सुरक्षा में है, बल्कि उन्हें आपदा मोचक प्रहरी के रूप में भी कार्रवाई करने का अवसर मिलेगा। नए प्रवृत्तियों के साथ, वे बाढ़, तूफान, या भूकंप जैसी आपदाओं के समय समुदाय की सुरक्षा में भी अपनी भूमिका निभाएंगे।


युवा और महिला सदस्यों का साथ
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय ने प्रदेश के साढ़े पांच हजार मंगल दल सदस्यों एवं एक हजार पीआरडी जवानों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाया है। इसमें झांसी के 50 पीआरडी जवान भी शामिल हैं, जो सकारात्मक रूप से आपदा मोचक प्रहरी के रूप में समर्थ हैं।

आपदा के प्रकार: प्राकृतिक और मानव निर्मित
आपदा मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं - प्राकृतिक और मानव निर्मित। प्राकृतिक आपदाएं जैसे हिमस्खलन, भूकंप, और तूफान के साथ होती हैं, जबकि मानव निर्मित आपदाएं जैसे आग लगाना और पेड़ कटाई इंसानों द्वारा उत्पन्न होती हैं।

सक्रिय सहयोग: आपदा मोचक प्रहरी की मुख्य भूमिका
झांसी के पीआरडी जवानों और मंगल दल सदस्यों को आपदा मोचक प्रहरी का प्रशिक्षण मिला है और वे आपदा प्रबंधन प्लाटून के साथ सहयोग करेंगे। इससे समुदाय को सुरक्षित रखने में मदद होगी और सक्रियता की भावना बढ़ेगी।

अनिल कुमार तिवारी के विचार
जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया, "युवा कल्याण और सामाजिक सहयोग के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को आपदा प्रबंधन में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्राथमिकता है युवा को सही मार्ग पर लाना और उन्हें समर्थ नागरिक बनाना है।"