
झांसी का विकास भवन।
Jhansi News : जनपद में विकास योजनाओं को संचालित कराने वाले विभिन्न पटल के कर्मचारी ही कार्यालयों में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के निर्देश पर हुयी जांच में 23 कर्मचारी अपने कार्यालयों में नहीं मिले। इसके पहले भी विकास भवन में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की संख्या अन्य कार्यालयों से अधिक रही है।
CDO को देखकर विभाग में मच गई हलचल
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विकास भवन में जिला विकास अधिकारी ने सुबह 10.30 बजे सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर अपने पास मंगा लिए। औचक रूप से हुई इस कार्यवाही से विभागों में हलचल हो गयी। सूचना पाकर जब तक कर्मचारी दौड़ कर कार्यालय पहुंचे, रजिस्टर की जांच की जा चुकी थी। लगभग 23 कर्मचारी अपने पटल पर नहीं मिले और उनके रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कर्मचारियों से 3 दिन में स्पष्टीकरण के साथ संस्तुति मांगी है। औचक निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
ये नहीं मिले अपनी ड्यीटी पर
प्रतिमा कमल द्विवेदी, उर्दू अनुवाद सह वरिष्ठ सहायक कौसर सिद्दीकी, प्रधान सहायक एके तिवारी, शशिकान्त कनौजिया, आशीष चौरसिया, वरिष्ठ सहायक सीता व अमिता राय, नन्दराम, कनिष्ठ सहायक लोकेश कुमार व अनुज वर्मा, विनोद कुमार प्रजापति, नीलम पांचाल, परवेज खान, डीएए कौशलेन्द्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर त्रिमिक्षा, बीटी राकेश कुमार गोस्वामी व वर्षा वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी रेखा कुशवाहा, ऋचा, अक्षय तिवारी व धीरज मोदी।
Published on:
09 Jun 2023 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
