11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jhansi News : ड्यूटी से नदारद थे कर्मचारी, अचानक पहुंच गए CDO, 2 दर्जन से मांगा स्पष्टीकरण

Jhansi News : विकास भवन से कई बड़ी योजनाएं संचालित होती हैं। इस विभाग की जितनी बड़ी जिम्मेदारी है। उतने ही लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी है। CDO अचानक पहुंचे तो कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
A2

झांसी का विकास भवन।

Jhansi News : जनपद में विकास योजनाओं को संचालित कराने वाले विभिन्न पटल के कर्मचारी ही कार्यालयों में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के निर्देश पर हुयी जांच में 23 कर्मचारी अपने कार्यालयों में नहीं मिले। इसके पहले भी विकास भवन में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की संख्या अन्य कार्यालयों से अधिक रही है।


CDO को देखकर विभाग में मच गई हलचल

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विकास भवन में जिला विकास अधिकारी ने सुबह 10.30 बजे सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर अपने पास मंगा लिए। औचक रूप से हुई इस कार्यवाही से विभागों में हलचल हो गयी। सूचना पाकर जब तक कर्मचारी दौड़ कर कार्यालय पहुंचे, रजिस्टर की जांच की जा चुकी थी। लगभग 23 कर्मचारी अपने पटल पर नहीं मिले और उनके रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कर्मचारियों से 3 दिन में स्पष्टीकरण के साथ संस्तुति मांगी है। औचक निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के कर्मचारी अनुपस्थित मिले।


ये नहीं मिले अपनी ड्यीटी पर

प्रतिमा कमल द्विवेदी, उर्दू अनुवाद सह वरिष्ठ सहायक कौसर सिद्दीकी, प्रधान सहायक एके तिवारी, शशिकान्त कनौजिया, आशीष चौरसिया, वरिष्ठ सहायक सीता व अमिता राय, नन्दराम, कनिष्ठ सहायक लोकेश कुमार व अनुज वर्मा, विनोद कुमार प्रजापति, नीलम पांचाल, परवेज खान, डीएए कौशलेन्द्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर त्रिमिक्षा, बीटी राकेश कुमार गोस्वामी व वर्षा वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी रेखा कुशवाहा, ऋचा, अक्षय तिवारी व धीरज मोदी।