21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन, कहीं बंटी छबील और कहीं हुआ सत्संग

श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन, कहीं बंटी छबील और कहीं हुआ सत्संग

2 min read
Google source verification
celebration on shrishri ravi shankar birthday in jhansi

श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन, कहीं बंटी छबील और कहीं हुआ सत्संग

झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग के झांसी चैप्टर के तत्वावधान में श्री श्री रविशंकर का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके तहत तीन चरणों में आयोजन हुए। सुबह-सुबह महासुदर्शन क्रिया का आयोजन हुआ और दोपहर में राहगीरों को छबील वितरित करके उनकी जिंदगी में सुकून की मिठास घोलने की कामना की गई। इसके अलावा शाम के समय रेलवे के सीनियर इंस्टीट्यूट में सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीश्री का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया गया। इसके साथ ही सभी लोगों की जिंदगी को बेहतर से बेहतरीन बनाने की कामना की गई।

ऐसे हुए यहां आयोजन

आर्ट ऑफ लिविंग की जोनल टीचर कोआर्डिनेटर श्रीमती कंचन आहूजा ने बताया कि सुबह-सुबह श्रीश्री रविशंकर के सभी अनुयाइयों ने रेलवे के सीनियर इंस्टीट्यूट के हॉल में गुरूपूजा और वंदना की। इसके बाद महासुदर्शन क्रिया करके अपने गुरू के अवतरण दिवस पर एक दूसरे को बड़े हर्षोल्लास के साथ बधाई दी गई। इस अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम के भाव के तहत पूरे विश्व में शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

इस रूप में भी मनाया जाता है जन्मदिन

इस दौरान बताया गया कि आज का दिन पूरे विश्व में मेडिटेशन डे के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि ध्यान के द्वारा लाखों करोड़ों लोगों के जीवन में विशेष परिवर्तन आया है। उनमें जीवन जीने की नयी आशा की किरण जागी है। उन्हें जिंदगी में मुस्कुराने की वजह मिल गयी है। इस अवसर पर इलाईट चौराहे पर राहगीरों को छबील बांटकर अपने गुरू के लिए शुभकामनायें दी गईं।

ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर राजीव शर्मा, सतेन्द्र झा, अशोक जी, डी.डी.सी नीलम खन्ना, रामकिशोर, प्रवीणा झा, सुशीला, त्रिलोक, अनुज, अनिल शर्मा, सुषमा अग्रवाल, मीनाक्षी, चन्द्रशेखर और गीतांजलि के साथ ही बड़ी संख्या में श्रीश्री के अनुयाई मौजूद रहे। शाम के समय सत्संग के बाद सभी अनुयाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।