Video: यूपी में ढाई महीने घूमेगा साहू समाज का रथ, राजनीति में हिस्सेदारी का फूंकेगा बिगुल
Jhansi News: प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले साहू समाज ने अब अपना हक माँगने के लिए नया विजन तैयार किया है। उन्होंने भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले माँ कर्मा देवी के मायके से एक जनजागृति अधिकार यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, जो ढाई महीने तक प्रदेशभर में भ्रमण कर साहू समाज को जागृत करते हुए लखनऊ में एकता प्रदर्शित करेगी। प्रदेश में साहू समाज की आबादी 7 प्रतिशत है। इसमें 90 प्रतिशत लोग एक दल विशेष में आस्था रखते हैं। इसके बावजूद राजनैतिक रूप से उनकी भागीदारी काफी कम