25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: कमिश्नर ने BSA और खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन

Jhansi News: कमिश्नर डॉ. आदर्श सिंह के आदेश पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव और खंड शिक्षा अधिकारी बबीना का बेतन रोक दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi BSA Neelam Yadav

बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी नीलम यादव की फाइल फोटो।

झांसी के बड़ागांव ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय टांकोरी के प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति के बाद 7 माह तक प्रभार का हस्तांतरण न कराने तथा पेंशन प्रकरण के निस्तारण में कार्यवाही नहीं करने पर मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह के आदेश पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अरुण कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बबीना तथा पटल सहायक के वेतन को रोकने के आदेश दिए हैं।


नहीं बनाया गया प्रिंसिपल

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शब्बीर खान की अधिवर्षता आयु पूरी होने के बाद सेवानिवृत्ति दे दी गयी। इसके बाद प्रधानाध्यापक के प्रभार के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बडागांव ने शिक्षकों को अलग-अलग आदेश जारी कर प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने को कहा, लेकिन वरिष्ठता को लेकर मामला लटकता रहा। बाद में वरिष्ठता के आधार पर एक शिक्षक को आदेश किए गए, लेकिन 7 माह बाद भी प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं दिया गया।

मामले में मांगी गई आख्या

अभी भी टॉकोरी विद्यालय में कोई प्रधानाध्यापक नहीं है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य का कार्यभार नहीं होने के साथ ही पेंशन भी स्वीकृत नहीं की गयी। मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में पूरे मामले की आख्या मांगी थी, लेकिन मामले को निस्तारित कर आख्या नहीं देने पर बीएसए, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पटल सहायक का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।