
लखनऊ. कोरोना वायरस के भयानक संक्रमण के दौर में तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अब राहत महसूस कर रहे हैं। देश में लॉकडाउन और सेल्फ क्वॉरेंटाइन का लाभ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को मिला है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के परिवार के छह सदस्यों के सैंपल लिए गए थे उन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
दरअसल, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि शुक्रवार को चार और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस तरह प्रदेश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या अब 49 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को ही कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हुई है। देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। वहीं यूपी में गुरुवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि लंदन से मुम्बई होकर लखनऊ आने वाली कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शिकरत करने के बाद ही जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था। पहले टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री जय प्रताप सिंह सहित देश के एक दर्जन से अधिक राजनेता ने सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं। इसी बीच जय प्रताप सिंह की दूसरी के बाद तीसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के छह सदस्यों का गुरुवार सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के सभी छह सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है। इन सभी की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से सभी राहत महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के घर में 6 लोगों का सैंपल लिया गया था, इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और फिट हूं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की दी गई सलाह पर अमल कर रहा हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन की 14 दिनों की अवधि पूरा करूंगा।
वर्तमान में संक्रमितों की संख्या
नोएडा में 14, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, पीलीभीत में 2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में 1-1 पॉजिटिव व्यक्ति मिला है।
Published on:
27 Mar 2020 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
