23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: झांसी मेडिकल कॉलेज में पनपते मिले डेंगू के लार्वा, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

Jhansi News: झांसी में 2 मरीज डेंगू के मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से कई स्थानों को चिन्हित करके छिड़काव शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a3

झांसी मेडिकल कॉलेज में पनप रहा है डेंगू का लार्वा।

Jhansi News: 2 लोगों के डेंगू पीड़ित होने के बाद हरकत में आये मलेरिया विभाग ने चिन्हित स्थानों पर लार्वा नाशक का छिड़काव किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में लार्वा पनपते पाए जाने पर सम्बन्धी वार्ड इंचार्ज को नोटिस जारी किया गया है। शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस का एक छात्र एवं मऊरानीपुर की एक चार साल की बच्ची डेंगू से पीड़ित मिली थी। इस पर जिला मलेरिया विभाग की टीम ने दोनों ग्रसित मरीजों के आवास के आसपास लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया।


इंचार्जों से मांगा स्पस्टीकरण

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 7 एवं 8 में कूलर में लार्वा पनपते मिले। इस पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने दोनों वार्ड की इंचार्ज को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।


जिला अस्पताल में बना डेंगू वार्ड

डेंगू के केस 2 नए केस मिलने के बाद जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। जिले में अब तक डेंगू के 17 मरीज मिल चुके हैं। प्रमुख मण्डलीय अधीक्षक डॉ. पीके कटियार ने बताया कि आरक्षित वार्ड में केवल डेंगू मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा।