
रोड एक्सीडेंट में देवरानी और जेठानी की मौत।
Jhansi News : झांसी में रोड एक्सीडेंट में देवरानी और जेठानी की मौत का मामला सामने आया है। झांसी- ललितपुर हाईवे पर बनगांय के पास कंटेनर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। हादसे में जेठानी - देवरानी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मप्र की चकरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
ये है पूरा मामला
झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत अंबाबाय निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि आज वह भांजे की शादी में शामिल होने के लिये अंबाबाय से चकरपुर बाइक से जा रहे थे। बाइक पर उसके साथ उसका जीजा सोहन राजपूत भी था। जबकि दूसरी बाइक से उसका चचेरा भाई जुझार सिंह, भाभी रानी पत्नी स्व. पंजाब सिंह राजपूत, छोटे भाई की पत्नी पूजा सवार थी।
कंटेनर ने पीछे से मारी टक्कर
दोनों बाइक सवार शाम लगभग 5 बजे जब झांसी-ललितपुर हाईवे स्थित बनगांय के पास पहुंचे तो पीछे से आकर कंटेनर ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया और आगे चल रहे चचेरे भाई की बाइक में टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। कंटेनर चालक रानी व पूजा को रौंदता हुआ चला गया।
दोनों की मौके पर मौत हो गई
इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चचेरे भाई जुझार की हालत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही चकरपुर (मप्र) चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया, कांस्टेबल आनन्द यादव, अनिकेत श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में घायल युवक को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देख उसे झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इधर, यशपाल ने ओरछा थाने में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Published on:
09 May 2023 06:37 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
