
महिला थाने में समाधान दिवस।
उत्तर प्रदेश के झांसी के हंसारी में वॉशिंग मशीन रखने को लेकर देवरानी-जेठानी का विवाद महिला थाने पहुंच गया। महिला परिवार परामर्श केंद्र में 1 घंटे चली सुनवाई में दोनों अपनी बात पर कायम रहे। विवाद नहीं सुलझने पर अगली तारीख दे दी गयी है। शनिवार को इस तरह के मामले महिला महिला परिवार परामर्श केंद्र के सामने आये, जिनमें सदस्यायें भी हैरान रहीं। दिनभर चली माथाचप्पी में एक मामला निपट सका, जबकि अन्य को अगली तारीख देकर घर भेज दिया।
परामर्श केंद्र के महिला सदस्य हो गईं परेशान
महिला थाने के परामर्श केंद्र में पारिवारिक मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन शनिवार को आये अनोखे मामलों से सदस्यायें परेशान हो गयीं। मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती की शादी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हुई है। शादी के पहले से ही वह पढ़ाई में अव्वल थी। नौकरी लगने वाली थी, तभी उसका रिश्ता हो गया। जल्द नौकरी की चाहत में शादी तय हो गयी। शादी के बाद समय बीतने के बाद भी नौकरी न लगने पर पति का व्यवहार बदल गया है। पत्नी का आरोप है कि बदले व्यवहार के चलते पति मारपीट भी करता है। घर वाले आकर भी बातचीत कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। शिकायत के बाद दिनभर सदस्यायें सुनवाई में लगी रही। इस तरह के और भी मामले सामने के बाद सभी हैरान नजर आये। इस दौरान परामर्श केन्द्र की शालिनी गुरुबख्शानी, संध्या चौहान, स्वप्निल मोदी, इंदिरा गुप्ता, अमृता गुप्ता, ऊषा सेन, नीलम खन्ना आदि उपस्थित रहीं।
घुमाने की कहकर बॉयफ्रेंड को ले आयी थाने
एक युवती अपने बॉयफ्रेंड को थाने लायी और उसकी शिकायत शुरू कर दी। यह सुनकर उसके होश उड़ गये। युवती का कहना था कि 4 महीने पहले दोस्ती ती हुयी हुयी थी। साथ रहे और घूमे। अब शादी की बात करने पर बॉयफ्रेंड अपनी बात 1 से मुकर रहा है। वह उससे बहुत प्यार करती है और हर हाल में शादी करना चाहती है। वह उसे घुमाने की कहकर धोखे से थाने लेकर पहुंच गई। उससे भी सदस्यायें बातचीत में लगी रहीं।
Published on:
28 Jan 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
