
Dhadak Movie ने यूपी में मचाया धमाल, HD और 720p में Download करने के लिए जमकर हो रही सर्च
Neeraj Patel
झांसी. 20 जुलाई को रिलीज हुई धड़क dhadak movie झांसी, कानपुर, लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के दर्शक देखने के लिए उताबले हो रहे हैं। झांसी के सिनेमा घर में धड़क मूवी देखने के लिए जा रहे दर्शकों ने बताया है कि धड़क मूवी के टिकट लेना बहुत ही मश्किल हो रहा है। कुछ सिनेमा घर तो हाउस पुल चल रहे हैं। जिससे कुछ लोग आज यह मूवी देख ही नहीं पाएंगे।
बताया जा रहा है कि जो लोग मूवी का पहला शो देख चुके हैं उन लोगों ने बताया है कि मूवी बहुत अच्छी है। लोगो की इस बात ने न देखने वालों को परेशान करके रखा है कि कब वो लोग मूवी देख पाएंगे। धड़क मूवी ने झांसी में तो ऐसा धमाल मचाया है कि अगले 2 से 3 दिनों तक टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है।
लखनऊ शहर आए जान्हवी कपूर और ईशान
धड़क के निर्देशक शशांक खेतान, कलाकार पार्थवी की भूमिका में जान्हवी कपूर और मधुकर के रोल में ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए आज लखनऊ शहर में आए। धड़क फिल्म के कलाकारों को लखनऊ शहर इस तरह भाया कि वह लखनऊ की वाह वाही कह उठे।
दुकानों पर भीड़ लगना शुरू
झांसी के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया है कि उनकी एक डाउनलोडिंग की दुकान है वह Movie Download करता है। उसने बताया है कि सिनेमा घर full होने से लोग मूवी लेने के लिए हमारे पास आ रहे हैं कि कहीं दुकान पर ही यह मूवी मिल जाए लेकिन वह उनके पास उपलब्ध नहीं हैं। जिससे कई दुकानों पर भीड़ भी लगना शुरू हो गया है। इस फिल्म को लेकर अफवाह जरूर फैली है कि ये फिल्म इंटरनेट पर लीक कर दी गई है। कई इलाकों से ऐसी खबर आ रही हैं कि इस फिल्म को HD और 720p में डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर जमकर सर्च किया जा रहा है।
Dhadak Movie Full Download HD सर्च करना शुरू
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने तो अपने मोबाइल में Dhadak Movie Full Download HD करने के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है। कि जब सिनेमा घर में मूवी नहीं देख पा रहे हैं। तो वह मोबाइल पर ही धड़क मूवी डाउनलोड खोजना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वह HD और 720p में डाउनलोड करने के लिए खोज रहे हैं ताकि उनको अच्छा प्रिंट मिल सके। इस फिल्म का क्रेज लोगों में इस तरह बढ़ रहा है कि इस फिल्म को HD और 720p में डाउनलोड करने के लिए बहुत तेजी के साथ खोजा जा रहा है।
Updated on:
20 Aug 2018 04:20 pm
Published on:
20 Jul 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
