
Crowd gathered in the market for Dhanteras shopping.
Dhanteras 2023: धनतेरस व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया। आज बाजारों में जबरदस्ती भीड उमडी। बर्तन व सोना-चांदी से लेकर कपड़ा कारोबार चमक उठा । धनतेरस पर एक ही दिन में लगभग एक अरब रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।
5 दिन चलने वाले त्योहार की हो गई शुरुआत
शुक्रवार को धनतेरस के साथ दीपावली के 5 दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो गयी। दुकानदारों ने बाजारों को सजाकर रखा था। उन्हें निराश भी नहीं होना पड़ा। दोपहर में इक्का-दुक्का ग्राहकों के आने से मायूस दुकानदारों के चेहरे शाम होते-होते खिल गये। लोगों ने बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी की। सोने-चांदी पर भी लोगों ने जमकर पैसा खर्च किया।
गुलजार रहा बर्तन बाजार
बर्तन बाजार भी ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। सर्राफा बाजार, मानिक चौक, बड़ा बाजार, सीपरी बाजार, प्रेम नगर, सदर बाजार की दुकानों पर रौनक बनी रही। इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आमद देखी गयी। कारोबारी विशेषज्ञों के अनुसार इस धनतेरस पर सभी सेक्टर में एक अरब करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित कारोबार हुआ है, जबकि पिछले साल लगभग 80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
सराफा में 40 करोड़ की बिक्री
सोने के हल्के आभूषणों की बाजार में जबरदस्त डिमांड रही। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार आज लगभग 40 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है। 20 हजार रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन की बिक्री भी इस बार जमकर हुयी। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार भी खूब चमका। दोपहिया वाहन खरीदने वालों को घंटों तक अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ा। फोर व्हीलर खरीदने वाले भी कम नहीं रहे। किराना दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी।
Published on:
11 Nov 2023 06:16 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
