13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलानिधि नैथानी ने संवेदनशील स्थानों का किया पैदल गश्त, त्योहारों को लेकर अफसरों को दिए ये निर्देश

झांसी रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके बाद अफसरों के साथ पैदल गश्त करने निकले। उन्होंने संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया और त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
DIG Kalanidhi Naithani patrolling on foot

पैदल गश्त करते DIG कलानिधि नैथानी।

आईपीएस कलानिधि नैथानी ने जब से झांसी रेंज डीआईजी पद पर चार्ज संभाला है। तब से लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वे हर रोज मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं। इसके अलावा उचित दिशा निर्देश भी देते हैं। ऐसा ही शनिवार को हुआ जब वे शहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने वहां का निरीक्षण किया। इसके बाद अफसरों और पुलिस कर्मचारियों के साथ संवेदनशील इलाकों का पैदल गश्त भी किया।


DIG ने परखी यातायात व्यवस्था

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने खुद यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। वे कोतवाली क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में धूमें। उन्होंने मढ़िया महादेव मंदिर, मरकजी मस्जिद, रानी महल, गोविन्द चैराहा आदि मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त किया। वहीं, व्यापारियों और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर अपराध रोकने की दृष्टि से आवागमन के मार्गों एवं स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु उत्साहित किया गया।

कोतवाली का किया निरीक्षण

कलानिधि नैथानी ने झांसी कोतवाली पर शिकायत प्रकोष्ठ महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया और थाना समाधान दिवस की समस्याओं को देखा। वहीं, जनता के साथ सरल व्यवहार पेश करने और लोग थाना दिवस पर समाधान के लिए पहुंचे इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।


ये रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सीटी राजेश राय, शहर कोतवाल आनंद कुमार सिंह और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।