
Jhansi
झांसी. डायवर्टेड ट्रेन के यात्रियों ने झांसी रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल हुआ। उन्होंने रेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए डिप्टी एसएम से दुर्व्यवहार और एडीएमओ से धक्का मुक्की की। बाद में आरपीएफ और जीआरपी के आने पर मामला शांत हो सका।
ये था मामला
गाड़ी संख्या 12556 गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग (ग्वालियर होकर) झांसी रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इस ट्रेन से लगभग 100 यात्रियों उतरकर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य तथा परिचालन के कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव किया। सभी रेलयात्री स्टेशन के प्रमुख अधिकारी और स्टेशन प्रबंधक को सामने बुलाने की मांग करने लगे।
रेलयात्रियों का कहना था कि उनको यात्रा करते हुए 24 घंटे से अधिक हो गए हैं। उनकी गाड़ी हर स्टेशन पर एक-एक घंटा रुक कर चल रही है। उनके पास खाना-पानी नहीं है। उनके पैसे खत्म हो चुके हैं। रेलयात्रियों का कहना था कि गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस को कानपुर तक थ्रू चलाया जाए और रेलवे द्वारा सभी को फ्री में खाना उपलब्ध कराया जाए। इसी बीच रेलयात्रियों ने स्टेशन पर रेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी दौरान डिप्टी एसएम से दुर्व्यवहार किया गया।
रेलयात्रियों ने ऐसा भी किया
उधर, बीमार रेलयात्रियों को चेक करने आए एडीएमओ गौरव को भीड़ बाहर खींचकर ले गई। उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए पिटाई करने की कोशिश की गई। काफी देर बाद रेलवे पुलिस व रेल सुरक्षा बल के जवान मौके पहुंचे। इनके सामने भी रेलयात्री डिप्टी एसएम से अभद्रता करते रहे। इसकी जानकारी वाणिज्य नियंत्रक को दी गई।
बाद में मामले को किसी तरह से शांत करके ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। डिप्टी एसएम का कहना था कि स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में खानपान व्यवस्था थी परन्तु वह लोग फ्री में खाना मांग रहे थे और गाड़ी को थ्रू कानपुर तक चलाने की मांग कर रहे थे। वहीं, एडीएमओ ने उप स्टेशन प्रबंधक को पत्र लिखकर आपबीती बताई और सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
Published on:
25 Aug 2017 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
