26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023: दिवाली और छठ पूजा के लिए 140 रोडवेज बस देंगी सेवा, शिकायत के लिए बना कंट्रोल रूम

Diwali 2023: छठ और दीपावली पर 140 रोडवेज बस देगी सेवा। शिकायत के लिए बनाया कंट्रोल रूम। कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर तक जाएगी झांसी डिपो की 90 बस। 10 बसों का होगा आगरा और दिल्ली के लिए संचालन।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi Roadways Bus

इस फोटो को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Diwali 2023: दीपावली और छठ पूजा के लिए झांसी रोडवेज अपनी 140 बस से सेवा देगा। त्योहार पर सड़क मार्ग से अपने घर आने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रोडवेज ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है। रोडवेज ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वालों की सुविधा के लिए लगभग डेढ़ सैकडा बस का संचालन करने का निर्णय लिया है।


इन मार्गों पर होगा संचालन

रोडवेज आगामी 10 दिन तक 140 बस चलाएगा। इनमें 90 बसों का संचालन झांसी से कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और गोरखपुर के लिए किया जा रहा है। वहीं, लगभग 10 बस झांसी से आगरा, मथुरा और दिल्ली के लिए चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त झांसी से महोबा, बांदा, मानिकपुर, प्रयागराज, राठ, हमीरपुर, अकबरपुर आदि क्षेत्रों के लिए 40 बस चल रही हैं।


समस्या होने पर कर सकेंगे शिकायत

त्योहारी सीजन में रोडवेज बस का सफर करने वाले यात्रियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बस को लेकर कोई भी समस्या आने पर कंट्रोल रूम के नम्बर 8858478833 पर फोन कर सकते हैं।