
पुलिस लाइन का निरीक्षण करते डीआईजी जोगेंदर कुमार।
Jhansi News: झांसी मंडल के DIG जोगेंदर कुमार ने पुलिस लाइन और एसएसपी ऑफिस का इंस्पेक्शन किया है। इस मौके पर उन्होंने जनपद पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि डकैती और लूट में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण में कमियों को दूर करने के लिए कहा
डीआइजी झांसी रेंज जोगेन्दर कुमार ने पुलिस लाइन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, झांसी का निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। एसएसपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वाचक कार्यालय, मिशन शक्ति सेल, पैरवी सेल, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, मॉनिटरिंग सेल, पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा आदि का भ्रमण किया।
एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा
प्रधान लिपिक शाखा में अनुपस्थिति, अवकाश, दण्ड आदि की पूर्व एवं वर्तमान पत्रावलियों की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने, वाचक कार्यालय में नियुक्त कर्मियों को डकैती, लूट में जमानत पर रिहा हो चुके दो या दो से अधिक अपराध में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कठोर कार्यवाही करने, 10 वर्षों में महिला संबंधी अपराधों में प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन कराने एवं उनके खिलाफ एचएस, गुंडा, गैंगस्टर, गैंग पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Published on:
23 Sept 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
