
गीतांजलि ज्वैलर्स पर ईडी का छापा, लाखों के गहनों का नहीं मिला रिकार्ड
झांसी। जवाहर चौक स्थित गीतांजलि ज्वैलर्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। इस दौरान निदेशालय की टीम को लाखों रुपये कीमत के गहने ऑफ स्टॉक मिले। इस पर टीम ने इन गहनों को जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं, कई अहम् दस्तावेज भी इस टीम के हाथ लगे। इसके साथ ही यह टीम अपने साथ कंप्यूटर की सामग्री भी ले गई।
लंबी चली जांच प्रक्रिया
गीतांजलि ज्वैलर्स के मालिक मेहुल चौकसी का पीएनबी घोटाले में नाम आने के बाद यह कार्रवाई का दौर शुरू हुआ है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय के जोनल आफिस लखनऊ की टीम ने जवाहर चौक स्थित गीतांजलि ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी पर शाम करीब साढ़े चार बजे जांच का काम शुरू किया। इसके बाद यह कार्रवाई लगभग पूरी रात और अगले दिन दोपहर तक चली। हालांकि, कई अधिकारियों के रात में ही चले जाने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद यह कार्रवाई अगले दिन अपराह्न करीब ढ़ाई बजे तक चलती रही।
ये रहा हाल
इस दौरान फ्रेंचाइजी के स्टॉक रजिस्टर के डाटा का मिलान स्टॉक से किया गया। इसमें सारी स्थिति खुलकर सामने आ गई। इसमें काफी कुछ अनियमितता सामने आने की बात ही जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टॉक रिकार्ड के सापेक्ष लाखों रुपये के गहने अधिक पाए गए। टीम ने इन्हें जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन गहनों की कीमत करीब 50 लाख रुपये तक होने का अनुमान है।
कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं
इस मामले में फिलहाल कोई भी कुछ खुलकर कहने को तैयार नहीं है। हालांकि,इस टीम को कंप्यूटर सामग्री हाथ लगी है। इसी के आधार पर खरीद- बिक्री के पुराने रिकार्ड भी जब्त किए गए हैं। इनकी जांच को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। विस्तार से होने वाली जांच के बाद कई और चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
19 Feb 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
