
बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस अलर्ट हो गयी है। चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सुरक्षा का खाका तैयार कर ऐसी रणनीति बनायी जा रही है, ताकि कोई भी | बदमाश चुनाव में खलल न डाल सके। वांछित बदमाशों के नाम की सूची का आदान-प्रदान हो गया, जिसको लेकर बदमाश दोनों प्रदेश की पुलिस के रडार पर आ गए हैं। पुलिस ने इनकी धरपकड़ के साथ ही बॉर्डर पर चेकिंग भी शुरू कर दी है।
16 थानों की सीमाएं एमपी से सटी हैं
जनपद झांसी की पूर्वी दिशा को छोड़ दिया जाए, तो तीनों दिशाओं में 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करने पर मध्य प्रदेश की सीमा लग जाती है। जनपद के कुल 28 थाने में 16 थानों की सीमा मध्य प्रदेश से लगी हुई है। यह सीमा बदमाशों के लिए मुफीद है। बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में जाकर छिप जाते हैं। दोनों प्रदेश की पुलिस जब तक को-ऑर्डिनेशन बैठाती है, अपराधी दूसरी जगह ठिकाना बना लेते हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गयी है। इसको लेकर पुलिस ने ऐसे वांछित बदमाशों की सूची बना ली है, जो एक राज्य में अपराध करने के बाद दूसरे राज्य में छिपकर रह रहे हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार जनपद के 5 वांछित मध्य प्रदेश में रह रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश के 75 अस्थाई वांछित बदमाश जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में ठिकाना बनाए हुए हैं।
दोनों प्रदेश की पुलिस कर रही बॉर्डर चेकिंग
दोनों प्रदेश की पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर वाहनों और बदमाशों की चेकिंग शुरू कर दी है। चेकिंग के दौरान इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि कहीं कोई चुनाव को लेकर अधिक मात्रा में रुपए लेकर तो नहीं जा रहा है। इसके अलावा मादक पदार्थ के साथ ही अन्य चीजों की चेकिंग की जा रही है।
Published on:
13 Oct 2023 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
