20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi weather alert : झांसी में मानसून की अच्छी शुरुआत, अब भरपूर बारिश की राह देख रहे बांध

Jhansi weather alert : झांसी में प्री मानसून बारिश और फिर मानसून की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। अच्छी शुरुआत होने से सूखे का खतरा तो टल गया है। लेकिन अभी भी बांध भरपूर बारिश की राह देख रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
A2

झांसी का पारीछा डैम।

Jhansi weather alert : प्री-मानसून ने भले ही गली-मोहल्लों को तालाब बना दिया हो, लेकिन बांध अभी पानी की राह देख रहे हैं। यहां इतना पानी नहीं आया है कि हालत बिगड़ सकें। केवल पारीछा और लहचूरा बांध ही आधे से ज्यादा भर पाया है। अब आस लगायी जा रही है कि फुल मॉनसून में बांध लबालब हो जाएंगे। इस साल प्री-मानसून में 19 जून से 27 जून तक जिले में 148 मिलीमीटर (6.04 इंच) बारिश हुयी है। इसे बांधों के लिए अपर्याप्त माना जा रहा है।इसके बाद फिर 29 जून से बारिश की शुरुआत हो गई है। जो रुक-रुक कर लगातार जारी है।

झांसी के बांधों की स्थिति

जिले में स्थित पारीछा बांध में 78 प्रतिशत (193 मीटर) पानी है और 648 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है। लहचूरा बांध में 63 प्रतिशत (182 मीटर) पानी है। इसके अलावा अन्य बांध आधे भी नहीं भर पाए हैं। दुकुंवा में 41 प्रतिशत, डोंगरी में 14 प्रतिशत, पहूज में 37 प्रतिशत, खपरार में 25 प्रतिशत, सपरार में 32 प्रतिशत, पहाड़ी में 13 प्रतिशत, बड़वार में 30 प्रतिशत, पथरई में 15 प्रतिशत, सिजार में 8 प्रतिशत, लखेरी में 33 प्रतिशत एवं कुरार में 14 प्रतिशत जल उपलब्धता बतायी जा रही है।

बेतवा में खरते से नीचे है पानी

बेतवा नदी के नोटघाट में इस समय 192 मीटर पानी है जो खतरे के निशान से लगभग 13 मीटर नीचे है। ललितपुर राजघाट और माताटीला बांध का जलस्तर पर्याप्त हो गया है, लेकिन हालत अभी सामान्य बने हुए

हैं।