
झांसी शहर के हर कोने में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
Jhansi News: झांसी स्मार्ट सिटी में अपराध करने वाले अपना मुंह नहीं छिपा पाएंगे। महानगर का कोना-कोना नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर 24 घण्टे नजर आता रहेगा। इसके लिए हर तरफ के सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जा रहा है। फिलहाल 335 कैमरे लिंक हो चुके हैं, जबकि 15 दिन में 2 हजार कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा।
सेफ सिटी बनाने के दिए निर्देश
शासन ने झांसी को सेफ सिटी बनाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर काम प्रारम्भ कर दिया गया है। सबसे अधिक निगरानी तंत्र को मजबूत करने पर फोकस किया गया है। दरअसल, अभी तक महानगर की प्रमुख सड़कों पर लगे 100 सीसीटीवी कैमरों को ही कंट्रोल रूम से लिंक किया गया था, लेकिन अब बाजार, गली- मोहल्लों के साथ छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरों को भी कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा।
15 दिन में 2 हजार सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे कंट्रोल रूम से कनेक्ट
मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सेफ सिटी की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने 15 दिन में 2 हजार सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, एसएसपी राजेश एस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश राय, व्यापारी नेता संजय पटवारी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
13 Sept 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
