13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#HANUMAN JAYANTI: ललितपुर में शुरू हुआ प्रसिद्ध पशु मेला

जनपद की तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैढी मे अंजनी माता के पावन प्रांगण में हनुमान जयंती के अवसर पर परंपरागत मेले का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Apr 22, 2016

lalitpur

lalitpur

ललितपुर.जनपद की तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैढी मे अंजनी माता के पावन प्रांगण में हनुमान जयंती के अवसर पर परंपरागत मेले का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आल्हाप्रसाद निरंजन और सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव के मुख्य आतिथ्य में और प्रभारी तहसीलदार महरौनी आर.एस. तिवारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जितेन्द्र सिंह परिहार के विशिष्ट आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन अर्चन हुआ।तत्पश्चात हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया और वातावरण माता अंजनी के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।
इस के पूर्व परंपरा अनुसार गांव से सैकड़ों ग्रामीण ढोल नगाडों के साथ ध्वज लेकर माता के दरबार में पहुंचे और माथा टेका।
इस मौके पर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेक्टर ट्रालियों में सवार होकर श्रद्धालुओं के समूह माता अंजनी मंदिर में जवारे चढ़ाने पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पारंपरिक बुन्दली भक्ति गीतों की धुन पर भाव विभोर होकर नृत्य किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद इस साल मेला संचालन हेतु नियुक्त की गयी छ: सदस्यीय कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मेले के विधिवत संचालन एवं भविष्य में मेले को भव्य रूप देने पर विशेष चर्चा हुयी।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आल्हाप्रसाद निरंजन ने ग्रामीणों से इस पावन मेला में सभी से अपने अपने स्तर पर एकजुट सहयोग की अपील की ताकि मेले में व्यवस्थायें दुरुस्त रहें। वहीं जिलाध्यक्ष ने मंदिर की छ: एकड़ जमीन पर निर्माणकार्य करवाने का प्रस्ताव भी रखा। इसमें भी उन्होने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के लोगों का सहयोग मांगा और निर्माण कार्य में सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
वहीं सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा कि सभी नेक भावना के साथ मेले के संचालन में सहयोग करें और धार्मिक कार्यक्रम में कहीं से भी कोई कसर ना रह जाये।

ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाली खस्ताहाल सड़क के निर्माण कराने का शीघ्र ही प्रस्ताव पास कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मेले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत नहीं आयेगी और मेले में अराजक तत्वों से निपटने के लिये अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की व्यवस्था रहेगी। मेले में दमकल वाहन और अन्य पुख्ता इंतजाम रखने के प्रति आश्वस्त करते हुये उन्होंने ग्रामीणों से भी व्यवस्था बनाने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख मडावरा चन्द्रदीप रावत, महेंद्र सिंह बुन्देला , सपा ब्लाक अध्यक्ष मडावरा शेर सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष महरौनी सन्तोष निरंजन , नील पटैरिया, नीरज चतुर्वेदी , मनोहर लाल पंथ, महेंद्र दीक्षित,श्रीराम निरंजन , संजय भोंडेले,शैलेन्द्र नायक आनंद पंडा , दिनेश विदुआ , अनुज दीक्षित, बलराम निरंजन, श्रीराम निरंजन, उजागर सिंह , धर्मेन्द्र सिंह बारौन सहित कमेटी सदस्यों में लक्ष्मीनारायण चौधरी, मुकेश रिछारिया , शोभाराम टिकरया , चन्द्र्भान निरंजन , संजीव निरंजन , धनीराम निरंजन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image