
मोहम्मद साहिल की फाइल फोटो।
Jhansi News : झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से एक सैलून संचालक की सुसाइड का मामला सामने आया है। 20 दिन पहले ही उसके पिता की मौत हो गई थी। पत्नी भी लंबे समय से मायके में रह रही थी। जिसके चलते वो काफी परेशान दिख रहा था। उसकी पत्नी परिवार के साथ बटवारा चाहती थी जिसके चलते दोनों का फोन पर झगड़ा भी होता था। उस दिन भी झगड़े के बाद उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। एक साथ दो मौत होने से परिवार सदमे में है।
पत्नी ज्यादातर प्रयागराज में रहती है
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीपी मिशन कंपाउंड निवासी मोहम्मद साहिल (27) पुत्र स्व. अमजद इस्लाम का गोन्दू कम्पाउण्ड में सैलून है। बड़े भाई समीर के अनुसार साहिल की शादी लगभग ढाई साल पहले प्रयागराज निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ससुराल में कम और मायके में अधिक रहती थी। उसकी पत्नी चाहती थी कि साहिल घर व दुकान का बंटवारा करा ले और अलग रहे। इस बात पर दोनों परिवारों व रिश्तेदारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई। हर बाद रिश्तेदारों को समझाने पर उसकी पत्नी ससुराल आ जाती थी, मगर कुछ दिनों बाद फिर प्रयागराज रहने लगती थी।
20 दिन पहले हो गई थी पिता की मौत
लगभग 20 दिन पहले उनके पिता उसने पिता के 40वें के बाद बैठकर बातचीत करने के लिए साहिल को समझाया था। बीते रोज रात में लगभग 10 बजे साहिल घर आया। उसने माँ को पत्नी के बारे में बताते हुए कहा कि वह बार-बार उसे फोन कर अलग रहने की बात करके झगड़ा कर रही है। साहिल इससे काफी तनाव में था। उससे सुबह बैठकर आपस में बातचीत करने को कहा तो वह कमरे में चला गया। समीर ने बताया कि रात में उसके कमरे से फोन पर बातचीत करने व झगड़ा करने की आवाजें आ रही थीं। पति-पत्नी के बीच में रात में बोलना ठीक नहीं समझा। सुबह जब 10 बजे तक साहिल कमरे से नहीं निकला तो सभी परेशान हो उठे। वह दुकान की चाबी लेने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाता रहा, मगर वह नहीं खुला। किसी प्रकार दरवाजा खोला तो दरवाजा खोला तो साहिल फंदे पर लटका हुआ था। पास ही जमीन पर उसका मोबाइल फोन भी पड़ा था।
Published on:
03 Jun 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
