23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थर्मल पावर प्लांट में हीरा मिलने की आशंका, एक इंजीनियर छीनकर हुआ फरार

पारीछा थर्मल पावर प्लांट में एक चमकीला पत्थर मिला है। जिसको मजदूर हीरा बता रहे हैं। छुट्टी पर चल रहा एक अधिकारी पत्थर को लेकर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Feb 24, 2023

20230222_182450_1.jpg

झांसी का परीछा थर्मल पावर प्लांट

झांसी में स्थित पारीछा थर्मल पावर प्लांट में सैंपलिंग के दौरान हीरे जैसा चमकने वाला एक पत्थर मिला है। उस पत्थर को देखकर मजदूरों के बीच छीना झपटी शुरू हो गई इतना ही नहीं छुट्टी पर चल रहा अफसर मौके पर पहुंच गया और सुपरवाइजर से पूछताछ की। जब वह पत्थर मौके पर नहीं मिला तो अफसर मजदूर के घर जा धमका और छीना झपटी कर उस चमकीले पत्थर को लेकर फरार हो गया।


हीरा समझकर पत्थर के कर दिए टुकड़े

कोयले की गुणवत्ता की जांच के दौरान जिन मजदूरों के हाथ में यह चमकीला पत्थर लगा उन्होंने उसे हीरा समझकर आपस में बांटने के लिए कई टुकड़े कर दिए। कड़ी सुरक्षा के बीच इन टुकड़ों को आपस में बैठकर प्लांट से बाहर निकल आए। जब इसकी सूचना छुट्टी पर गए हुए एक इंजीनियर को लगी तो वह हीरे की लालच में प्लांट पर आया लेकिन जब तक मजदूरों की शिफ्ट चेंज हो चुकी थी। वही अफसर विजिलेंस टीम के बहाने मजदूरों के घर गया और उस पत्थर को लेकर गायब हो गया। अब पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आ रहा है।


वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

प्लांट के अंदर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों ने एक वीडियो वायरल कर दिया। मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तब जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी हरकत में आ गए। उसके बाद कुछ पत्थरों को इकट्ठा करके उनके गुणवत्ता की जांच की गई।


मामले को लेकर अधिकारियों ने दी सफाई

पारीछा थर्मल पावर प्लांट के सीजीएम मनोज कुमार ने बताया है कि पत्थरों की गुणवत्ता हीरे की तरह नहीं पाई गई है। साथ में उन्होंने एक टुकड़ा लेकर फरार हुए सीनियर इंजीनियर पर भी आरोप लगाया है कि उनको इस तरह से लेकर नहीं जाना चाहिए था। फिलहाल पुलिस उस इंजीनियर की तलाश कर रही है।


धनबाद से आया था कोयला

बताते चलें कि पारीछा थर्मल पावर प्लांट में जिस पत्थर के हीरा होने की आशंका जताई जा रही है वह कोयले की रेट धनबाद से यहां आई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि पहले भी धनबाद की खदानों से हीरा निकाला जा चुका है। इसीलिए मामला संदिग्ध बना हुआ है।