25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में महिला टीचर बर्खास्त, 5 साल से नहीं कर रही थी ड्यूटी

5 साल से अनुपस्थित शिक्षिका बर्खास्त। बबीना विकासखण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में थी कार्यरत। साल 2019 से लगातार विद्यालय से थी अनुपस्थित। 363 दिन चिकित्सकीय और 449 दिन सीसीएल पर भी रही शिक्षिका।

less than 1 minute read
Google source verification
Female teacher dismissed in Jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने बेसिक विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका रिचा लिटौरिया की सेवा समाप्त कर दी। बबीना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में पदस्थ शिक्षिका 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित है। इसके पहले भी उसने बाल्यकाल अवकाश व चिकित्सा अवकाश लेकर स्कूल से गायब रही। लम्बे समय से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पिछले दिनों नोटिस दिए गए थे। इसमें एक की आज सेवा | समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।


चार बार भेजा गया नोटिस

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिचा लिटौरिया बगैर किसी सूचना दिए 1 अप्रैल 2019 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उसको 4 बार नोटिस दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया और न ही कार्यालय और स्कूल में उपस्थित हुई।


खंड शिक्षा अधिकारी ने दी थी रिपोर्ट

खंड शिक्षा अधिकारी बबीना ने भी अपनी रिपोर्ट में अध्यापिका के 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट दी थी। बीएसए ने अवकाश नियमों तथा 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित रहने पर आज सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए।