
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने बेसिक विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका रिचा लिटौरिया की सेवा समाप्त कर दी। बबीना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में पदस्थ शिक्षिका 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित है। इसके पहले भी उसने बाल्यकाल अवकाश व चिकित्सा अवकाश लेकर स्कूल से गायब रही। लम्बे समय से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पिछले दिनों नोटिस दिए गए थे। इसमें एक की आज सेवा | समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।
चार बार भेजा गया नोटिस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिचा लिटौरिया बगैर किसी सूचना दिए 1 अप्रैल 2019 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उसको 4 बार नोटिस दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया और न ही कार्यालय और स्कूल में उपस्थित हुई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने दी थी रिपोर्ट
खंड शिक्षा अधिकारी बबीना ने भी अपनी रिपोर्ट में अध्यापिका के 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट दी थी। बीएसए ने अवकाश नियमों तथा 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित रहने पर आज सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए।
Published on:
11 Nov 2023 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
