18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : उमा भारती की शिकायत पर महिला टीटीई सस्पेंड, ट्विटर पर लिखा मैं दुखी हूं

Jhansi News : वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से रानी कमलापति के लिए ट्रेन में सवार हुई थी उमा भारती। शताब्दी एक्सप्रेस में टीटीई से नाखुश उमा भारती ने की शिकायत। महिला टीटीई हो गई निलंबित। उमा ने ट्विटर पर लिखा मैं दुखी हूं।

2 min read
Google source verification
a2

उमा भारती ने ट्वीट करके शताब्दी एक्सप्रेस की चिंता जताई।

Jhansi News : पूर्व में केंद्रीय मंत्री और झांसी की सांसद रह चुकी उमा भारती की नाराजगी एक महिला टीटीई को भारी पड़ गई। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से रानी कमलापति के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहीं पूर्व सांसद उमा भारती शताब्दी एक्सप्रेस में बैठकर पहली बार दुखी हुई। इसके बाद उन्होंने शिकायत डीआरएम से करते हुए शताब्दी एक्सप्रेस की छवि को लेकर भी चिंता व्यक्त की। पूर्व सांसद की शिकायत के बाद भोपाल से लेकर झांसी मंडल के अधिकारी सक्रिय हो गए और आनन-फानन में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात महिला टीटीई को शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया।


शताब्दी एक्सप्रेस की छवि को लेकर उमा चिंतित हैं

मामले में अभी जांच की जा रही है। गुरुवार को झांसी पहुंची नई दिल्ली- शताब्दी एक्सप्रेस (12002) से रानी कमलापति जाने के लिए पूर्व सांसद उमा भारती सवार हुईं। उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी भी शताब्दी में ही यात्रा कर रहे थे। उमा भारती ने अपने ट्विटर हैंडल से डीआरएम भोपाल और झांसी मंडल को टैग कर लिखा कि मैं शताब्दी एक्सप्रेस की छवि को लेकर चिंतित हूं। उनके इतना लिखते ही दोनों मंडल में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी की जाने लगी।


उमा के पीछे बैठ गया था टीटीई का झुंड

इसी दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लिखा कि जब से शताब्दी एक्सप्रेस शुरू हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा कर रही हूँ। जब खजुराहो से सांसद थी तो झांसी आकर शताब्दी में बैठती थी और जब झांसी से सांसद हुई तो भी शताब्दी में खूब यात्रा की है। बोली कि पहली बार हुआ है कि मुझे झांसी से रानी कमलापति जाते हुए शिकायत करनी पड़ रही है। कहा कि जब मैं झांसी से बैठी तो पूरा डिब्बा खाली था। इसी बीच बीना में 4 से 5 टीटीई का झुंड आया और मेरे पीछे आकर बैठ गया। उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं था।


टीटीई रमा हुईं निलंबित

उमा ने बताया कि मेरे सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन सुपरिटेन्डेन्ट से शिकायत की तब स्थिति संभल पाई। उमा भारती ने अंतिम ट्वीट में कहा कि मेरी भोपाल शताब्दी की छवि बहुत अच्छी है, लेकिन आज का कृत्य देखकर मुझे ट्रेन की छवि की चिंता हो रही है। इस शिकायत के आधार पर मण्डल रेल प्रबंधक ने महिला टीटीई रमा को निलंबित कर दिया है।