16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 दिन तक लगेगा आतिशबाजी बाजार, JDA ने ऑनलाइन बोली प्रक्रिया शुरू की

अबकी बार क्राफ्ट मेला मैदान पर 7 दिन तक लगेगा आतिशबाजी बाजार। जेडीए ने ऑनलाइन बोली प्रक्रिया शुरू की। कई नए ठेकेदार करने लगे हड़ताल, रेट में घमासान के आसार। 6 नवम्बर से बिकने लगेगी आतिशबाजी।

2 min read
Google source verification
Fireworks Market in Jhansi

आतिशबाजी मार्केट की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

क्राफ्ट मेला मैदान में लगने वाले परम्परागत आतिशबाजी बाजार की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस बार यह बाजार 4 दिन की बजाय 7 दिन तक सजेगा। झांसी विकास प्राधिकरण ने ऑनलाइन बोली प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई नए ठेकेदारों द्वारा पड़ताल किए जाने से इस बार रेट अधिक आने की संभावना बन गई है। जाहिर है इससे आतिशबाजी बाजार में महंगाई का तड़का भी लग सकता है।

प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जाएगा किराया

दीपावली पर महानगर के चुनिंदा स्थानों पर आतिशबाजी की बिक्री की जाती है। सबसे बड़ा बाजार दुर्ग की तलहटी में स्थित क्राफ्ट मेला मैदान में सजता रहा है। पहले झांसी विकास प्राधिकरण इस मैदान का प्रतिदिन के हिसाब से किराया वसूलता था, लेकिन विवाद बढ़ने पर पिछले साल से ऑनलाइन बोली लगाई जाने लगी। पिछले साल 4 दिन के बाजार का ठेका लेने के लिए ठेकेदारों में घमासान मच गया और बोली 6 लाख रुपए के पार पहुंच गई थी। अबकी बार जेडीए ने आतिशबाजी बाजार की समय अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस साल 6 नवम्बर से आतिशबाजी की बिक्री शुरू हो जाएगी, जिसके बाद 12 नवम्बर तक बाजार चलेगा। विभाग ने ऑनलाइन रेट मांग लिए हैं। बताया गया है कि विभाग में अनेक ठेकेदार इस टेंडर की पड़ताल कर रहे हैं, जिससे माना जा रहा है कि इस बार भी बोली अधिक जा सकती है।


ठेकेदार व नेताओं का टूटा तिलिस्म

दीपावली से पहले परंपरागत तरीके से लगने वाले आतिशबाजी बाजार से मोटा मुनाफा कमाने के लिए पहले ठेकेदार व नेताओं का नेटवर्क सक्रिय रहता था। यह ठेकेदार व नेता दो माह पहले ही दीपावली के पहले वाले 5 दिन के लिए क्राफ्ट मेला मैदान की बुकिंग कर लेते थे और प्रतिदिन के हिसाब से किराया देते थे। इसके बाद वह दुकानदारों से मनमानी वसूली करते थे, लेकिन पिछले साल से आतिशबाजी बाजार के लिए ऑनलाइन बोली की व्यवस्था कर दी गई है। इस समय जेडीए द्वारा क्राफ्ट मेला मैदान का प्रतिदिन 25 हजार रुपए किराया लिया जाता है।

मांगी गई ई-निविदा

जानकारी देते हुए जेडीए सचिव उपमा पांडेय बताती हैं कि क्राफ्ट मेला मैदान पर आतिशबाजी बाजार के लिए ई-निविदा मांगी गई है, जिसके रेट अधिक आएंगे, उन्हें आतिशबाजी बेचने की अनुमति दी जाएगी। इस बार 7 दिन के लिए मैदान आवंटित किया जाएगा।