20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को आगे बढ़ना फर्स्ट प्रायरिटी : DM

बाराबंकी से ट्रांसफर पर आए झांसी के नए डीएम अविनाश कुमार ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी का पद संभालते ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए झांसी में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने की बात कही।  

2 min read
Google source verification
A1

पद ग्रहण करते डीएम अविनाश कुमार।

नवागुन्तक जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज रात यहाँ आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। बाराबंकी जिलाधिकारी के पद से स्थानान्तरित होकर झाँसी आए अविनाश कुमार ने कलेक्टरेट स्थित कोषागार पहुँचकर चार्ज लिया। 2013 बैच के आइएएस अविनाश कुमार जनपद के 74 वै जिलाधिकारी है।

सीएम की प्राथमिकताओं को जमीन पर उतर जाएगा

जिलाधिकारी कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री व शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर लेकर आना ही प्राथमिकता है। साथ ही पूर्व जिलाधिकारी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। झाँसी में स्थापित होने जा रहे बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को तय समय पर पूर्ण कराने के लिए जमीन के अधिग्रहण के कार्य को प्राथमिकता से कराया जाएगा। जनता तथा जनप्रतिनिधियों की शिकायतों व अपेक्षाओं को पूरा कराने तथा स्थानीय समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समाधान कराने का कार्य किया जाएगा। इसके पहले अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्याय) श्यामलता आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) एसके वर्मा, अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे) अशोक कुमार सिंह, नगर मैजिस्ट्रेट वरुण कुमार पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा आदि अधिकारियों ने जिलाधिकारी की अगवानी की।

बाराबंकी का अनुभव झांसी में आएगा काम

बाराबंकी में औद्योगिक विकास के साथ खेती के विकास को प्राथमिकता देने वाले जिलाधिकारी अविनाश कुमार को झाँसी में भी इन दोनों प्रमुख कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। बाराबंकी मैं प्रगतिशील किसानों के साथ अन्य किसानों को लाभकारी खेती के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया। उद्योगों के लिए जमीन भी खोज निकाली। इससे उद्यमियों को आकर्षित करने में भी कामयाबी मिली। इससे तय लक्ष्य से तीन गुणा ज्यादा निवेश मिला। लखनऊ-अयोध्या हाइ-वे के निकट रामसनेही घाट के सनौली व पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे हैदरगढ़ में औद्योगिक पार्क के लिए जमीन एकत्र की और औद्योगिक पार्कों की योजना को आगे बढ़ाया।

इन योजनाओं पर कर चुके हैं काम

उनके नेतृत्व में लाभकारी खेती की नजीर कई प्रगतिशील किसानों ने बनाई है। साथ ही मॉडल तालाब, सड़कों के किनारे की जमीनों का तहसीलवार चिह्नाकन, नगरीय निकायों में सरकारी जमीनों को चिह्नित कर सुरक्षित करने तथा निकायों में जल निकासी की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने, जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी निर्माण में तेजी कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी किए। नए जिलाधिकारी पर झाँसी में भी औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने तथा जनपद में निवेश को हुए अनुबन्धनों को जमीन पर लाने की जिम्मेदारी है। झाँसी में बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है और जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बीडा के क्षेत्र के 33 गाँवों के किसान सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर आन्दोलित हैं। इसके अलावा खेती को विकसित कर अधिक से अधिक फसल लेने की भी सम्भावनाएँ हैं।