15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में BEd की फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग शुरू, पहले दिन हुए 1700 रजिस्ट्रेशन

Jhansi News: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण के पहले दिन आज लगभग 1700 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और कॉलेज चॉइस फिलिंग की।

2 min read
Google source verification
a3

पहले दिन हुए 1700 रजिस्ट्रेशन।

Jhansi News: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयोजन में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-2023) के पहले चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी है। सुबह 10 बजे से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले चरण के पहले दिन लगभग 1700 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और कॉलेज चॉइस फिलिंग की। काउन्सिलिंग तीन चरण में होगी, जिसका दूसरा चरण 23 सितम्बर तथा तीसरा चरण 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

30 जून को जारी हुआ था रिजल्ट

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून 2023 को घोषित किया गया था। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 15 सितंबर से काउंसलिंग प्रारम्भ की गयी है। ऑनलाइन काउंसलिंग में आज पहले दिन पंजीकरण कराए गए और कॉलेज चॉइस की गयी। शाम तक 1700 से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए ऑनलाइन पंजीकरण कराया। पंजीकरण शुल्क 750 रुपए ऑनलाइन जमा कराने के बाद पंजीकरण कराया गया। साथ ही कॉलेज चॉइस के लिए 5 हजार रुपए कॉलेज शुल्क जमा किया गया। इधर, बीएड के पंजीकरण को लेकर चल रही प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अपराह्न कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के निर्देशन में बैठक हुई।


75 हजार रैंक के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

इसमें कुलसचिव विनय कुमार सिंह के साथ स्टेट नोडल प्रो. एसपी सिंह, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. डीके भट्ट, डॉ. सुनील त्रिवेदी, डॉ. अचला पाण्डेय, डॉ. काव्या दुबे आदि उपस्थित रहे। काउन्सिलिंग के पहले दिन पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की गयी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में रैंक प्रथम से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। प्रदेश में बीएड की 2.53 लाख सीट में से 7,800 सीट राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों में हैं।

गूगल पर यूपी बीएड जेईई 2023 सर्च करते हुए खुल जाएगी काउंसलिंग साइट

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयोजन में चल रही बीएड काउंसलिंग संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई- 2023) की काउंसलिंग बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. buLalitpur.ac.in या विवि की सहयोगी तकनीकि एजेंसी टीसीएस की वेबसाइट https:tinyuri. com/bubed 2023 पर जाकर काउंसलिंग कर सकते हैं। गूगल में यूपी बीएड जेईई-2023 सर्च करते ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।