17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में फर्जीवाड़ा! आरोपी पहुंचा जेल

Jhansi News : झांसी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में फर्जीवाड़ा मिला है। फिलहाल एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
a2

पुलिस हिरासत में आरोपी।

Jhansi News : युवाओं में स्किल डेवलप करने के बाद रोजगार देने का काम करती है प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना। सरकार इस पर भारी भरकम बजट भी खर्च कर रही है। फिर भी झांसी में कौशल विकास योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब कोतवाली पुलिस एक-एक कर सलाखों के पीछे भेज रही है। प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण और परीक्षा में फर्जीबाड़ा करने वालों में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


फर्जी आधार कार्ड बनाने का होता था काम

वह अनुपस्थित परीक्षार्थियों के फर्जी आधार कार्ड बनाता था। बड़ागांव गेट बाहर स्थित एक विद्यालय में चल रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सेंटर पर फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाए जाने पर हंगामा हो गया था। मोहित रायकवार नामक युवक की शिकायत पर पुलिस ने फर्जीबाड़े की रिपोर्ट दर्जकर प्रशिक्षण व सेंटर से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी क्रम में आज बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह ने परीक्षार्थियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने और पर उन दूसरों की फोटो चस्पा करने वाले आरोपी मास्टर कॉलोनी निवासी योगेश कुमार कुशवाहा को कल्लन शाह बाबा की मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

कैसे होता रहा फर्जीवाड़ा?

प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उनकी परीक्षाएं कराई जाती है। झाँसी में आइटीआइ के प्राचार्य पूरे प्रोजेक्ट के लिए अधिकृत किए गए हैं। उनके साथ ही एमआईएस मैनेजर व सुपरवाईजर भी निरीक्षण के लिए जिम्मेदार हैं। जब इस फर्जीबाड़े की जानकारी शासन को हुई तो वहाँ से आइटीआइ प्राचार्य के पास पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश आए।


निदेशक ने दिए जांच के आदेश

उधर, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निदेशक आन्द्रा वामसी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी योजना के साथ किए जाने वाले खिलवाड़ से जहां नौजवानों का भविष्य दांव पर लग गया, वहीं सरकारी धन का भी दुरुपयोग हुआ। जांच के बाद पाए जाने सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सम्बन्धित कम्पनी को भी टर्मिनेट किया जाएगा।