25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव परिवार कॉलोनी में कर दिए धोखाधड़ी के बैनामे, जेडीए में बन्धक 5 प्लॉट भी बेच डाले

जेडीए ने नीलामी की सूचना सार्वजनिक की तो सामने आ गए खरीदार। अब नीलामी की सूची से हटाए जा रहे बिके हुए प्लॉट। प्लॉट बंधक करने के साथ कॉलोनाइजर को देना होता है शपथपत्र।

2 min read
Google source verification
Shiv Parivar Colony Jhansi

शिव परिवार कॉलोनी झांसी में कर दिए धोखाधड़ी से बैनामे।

उन्नाव बालाजी रोड पर विकसित की गई शिव परिवार कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने सिर्फ शर्तों का उल्लंघन ही नहीं किया, बल्कि धोखाधड़ी का खेल भी खूब खेला। कॉलोनाइजर ने ले-आउट पास कराते समय जेडीए में बंधक किए गए प्लॉट भी बेच डाले। सुविधाओं का वादा तोड़ने पर जेडीए ने जैसे ही बंधक प्लॉट की नीलामी प्रक्रिया शुरू की तो 5 ऐसे खरीदार सामने आ गए हैं, जिन्होंने जेडीए में बंधक प्लॉट में अपनी जीवन भर की जमा पूंजी झोंक दी है।


शिकायतों की फेहरिस्त लंबी थी

झांसी से उन्नाव बालाजी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे शिव परिवार कॉलोनी विकसित की गई है। इस कॉलनि का सपना दिखाकर अधिकांश प्लॉट बेच दिए, लेकिन जमीन पर न सड़कों का विकास किया और न बिजली के खम्बे व ट्रांस्फॉर्मर लगवाए। बिल्डर के गायब होने पर कॉलोनी के लोगों ने जेडीए में उलाहना देना शुरू कर दिया। शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होती देख जेडीए ने यहां के विकास का रोडमैप बनाया और लेआउट पास कराते समय बंधक किए गए प्लॉट की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी, ताकि इससे मिलने वाली धनराशि से बिजली का इंतजाम कर दिया जाए।


सूचना मिलते ही पांच लोग आए सामने

जेडीए ने जैसे ही बन्धक प्लॉट की सूचना सार्वजनिक की तो ऐसे 5 लोग सामने आ गए, जिन्होंने नीलामी सूची में शामिल 5 भूखण्ड पर दावा ठोक दिया । जांच कराने पर सामने आया कि कॉलनाइजर ने ए-3, ए-4, ए-5, ए-6 के साथ सी-6 पर बाउण्ड्रीवॉल आदि बनी है। जानकारी करने पर पता चला कि कॉलनाइजर ने जेडीए में बन्धक 5 प्लॉट धोखे से बेच डाले हैं। अब यह प्लॉट खरीदने वाले लोग नए विवाद में फंस गए हैं। जेडीए ने फिलहाल इन प्लॉट को छोड़कर शेष की नीलामी कराने की तैयारी कर ली है, लेकिन इस धोखाधड़ी को लेकर कॉलनाइजर पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।


कॉलोनाइजर को देना होता है शपथपत्र

ले-आउट पास कराते समय कॉलोनाइजर कॉलोनी में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी देते हैं। इसके साथ कुछ भूखण्ड बंधक किए जाते हैं, ताकि कॉलोनाइजर अगर जन सुविधाएं मुहैया नहीं कराते हैं तो उन प्लॉट की नीलामी कर विकास कार्य कराए जा सकें। इसके लिए कॉलोनाइजर द्वारा शपथ पत्र भी दिया जाता है।

13 प्लॉट की होगी नीलामी

जानकारी देते हुए झांसी विकास प्राधिकरण की सचिव उपमा पांडे बताती हैं कि शिव परिवार कॉलोनी में ऐसे 5 प्लॉट की जानकारी सामने आई है, जो बंधक होने के बावजूद बेच दिए गए हैं। इन पर बाउण्ड्रीवाल आदि निर्माण भी किया गया है। 9 नवम्बर को इन प्लॉट को छोड़ शेष 13 प्लॉट की नीलामी कराई जाएगी। इसके बाद कॉलोनाइजर पर कार्यवाही भी की जाएगी।