
किसी का मुफ्त में डायलिसिस कराना है तो यहां पहुंचें, ये है हेल्पलाइन नंबर
झांसी। जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई है। यहां पर मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ किया।
ये हैं सुविधाएं
इस दौरान बताया गया कि इस अत्याधुनिक तकनीक युक्त डायलिसिस केंद्र से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। डायलिसिस केंद्र में विदेशों से आई मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय मानकयुक्त आरओ प्लांट की सुविधा भी है। चिकित्सक एवं मरीज की वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी सुविधा रहेगी। गुर्दा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की साप्ताहिक उपलब्धता रहेगी। बताया गया कि नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र में करीब 30 मरीजों के देखभाल की व्यवस्था है। पहले दिन 10 मरीजों का उपचार हो रहा है। उप्र सरकार व हेरिटेज हॉस्पिटल्स लिमिटेड वाराणसी द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा संचालित की जा रही है।
ये है हेल्पलाइन नंबर
इस दौरान बताया गया कि डायलिसिस हेल्पलाइन का नंबर 8127508787 है। इस अवसर पर रिटायर्ड बिग्रेडियर आरबी सिंह व चिकित्सालय के चिकित्सक, अधिकारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
इस मौके पर मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से हालचाल पूंछा। इसके साथ ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर उन्हें बताया गया कि जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है और डाक्टर्स कम हैं। जो हैं भी, उनकी उपलब्धता संतोषजनक नहीं है। इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखे जाने की भी बात कमिश्नर को बताई गई। इस पर उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा अधीक्षक से इस संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ ही हिदायत दी कि जल्द ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिए। मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखीं जाएं। जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हैं, यहीं से मरीजों को दवा दी जानी है। व्यवस्था कुछ ऐसी की जानी चाहिए, कि हर वक्त स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता रहे।
Published on:
04 Apr 2018 06:38 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
