
दिल्ली हाट की तरह झांसी में बन रहा मार्केट - फोटो : सोशल मीडिया
झांसी किले की तलहटी में 7 साल से उजाड़ बनकर खड़ी अरबन हाट के दिन अब बदलने वाले हैं। जेडीए ने निजी डेवलपर को इसका ठेका दे दिया है। इस अरबन हाट का विकास अब दिल्ली हाट की तर्ज पर किया जाएगा। दुकानों पर घर-गृहस्थी का सामान मिलेगा तो फूड कोर्ट में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड का चटखारा भी मिल सकेगा। हस्तशिल्प भी अपना उत्पाद यहां बेच सकेंगे।
बनाया जाएगा एंटरटेनमेंट जोन
झांसी विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2016 में क्राफ्ट मेला मैदान में अरबन हाट का निर्माण किया था। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनी इस अरबन हाट में हस्तशिल्पियों को स्थायी बाजार देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन सपना जमीन पर नहीं उतर सका और अरबन हाट पर अनदेखी की परत जम गई। उजाड़ में तब्दील होने लगी अरबन हाट को अब जेडीए ने ठेके पर दे दिया है। दिल्ली की एक कम्पनी द्वारा अरबन हाट को संवारने में 3 से 4 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यहां एंटरटेनमेंट जोन बनाया जाएगा तो दुकानों पर हर तरह का सामान बेचा जाएगा। चौपाटी की तरह खाने-पीने के स्टॉल भी लगेंगे।
अरबन हाट में 52 पक्की दुकानें
अरबन हाट में 52 पक्की दुकानें, 32 प्लेटफॉर्म, 1 प्रशासनिक भवन, म्यूजियम, फूटकोर्ट समेत एक्जीबिशन शॉप आदि बनाया गया था। इसके साथ ही काफी जमीन खाली पड़ी है। अब इसके पास में ही स्मार्ट सिटी योजना से व्यावसायिक भवन बनाया गया है।
इन्होंने कहा
जानकारी देते हुए झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया है कि दिल्ली हाट की तरह अरबन हाट का विकास किया जाएगा। एक कंपनी को इसका ठेका दे दिया गया है। कंपनी यहां मनोरंजन के साधन जुटाएगी तो दुकानों का विकास करेगी। फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिसमें चौपाटी की तरह खाने-पीने का सामान मिल सकेगा। इसकी ऐवज में कम्पनि हर वर्ष 40 लाख रुपए या आय का 10 प्रतिशत हिस्सा जेडीए को देगी।
Published on:
15 Jan 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
