
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Jhansi News: एनएचएआइ के ड्रीम प्रोजेक्ट मेडिकल बाईपास फ्लाईओवर को दिसंबर माह की किसी भी तारीख को स्वीकृति मिल सकती है। दो बार की बैठक के बाद इसको लेकर जो संकेत मिले हैं, यह प्रोजेक्ट महानगर के लिए बड़ी सौगात होगा।
दूसरी बार भेजा गया प्रस्ताव
बताते चलें कि एनएचएआइ ने इसी माह के मध्य में दूसरी बार इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। इसे स्वीकार कर लिया गया है। दिसम्बर माह में इस प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर बनाने की अनुमति मिल सकती है। विभाग के अनुसार यह फ्लाईओवर एक किलोमीटर लंबा और फोरलेन सेप में होगा। इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज बाईपास के पास स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के पास से होगी और यह कानपुर नेशनल हाईवे को पार करेगा।
बनाने में लगेगा डेढ़ साल
एनएचएआई का कहना है कि प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने के बाद इसे बनने में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। छह माह में आधारभूत संरचना पूरी हो जाएगी, जबकि अन्य निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष में पूरे कर लिए जाएंगे। जाहिर है इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मेडिकल कॉलेज बाईपास पर रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। विभाग इस प्रोजेक्ट की पूरी तैयारी कर चुका है। सर्वे का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव में इस सर्वे का उल्लेख भी किया गया है। एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील जैन ने बताया कि मुख्यालय ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इस प्रोजेक्ट को लगभग स्वीकृत माना जा रहा है।
Published on:
27 Nov 2023 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
