19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल, बारिश की आशंका से बदला स्थान

30 सितंबर को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। जिसमें यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। वे कार्यक्रम से एक दिन पहले ही झांसी आ जाएंगी। बारिश की आशंका की वजह से अब कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

30 सितंबर को बीयू में होगा दीक्षांत समारोह।

30 सितंबर को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। जिसमें यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। वे कार्यक्रम से एक दिन पहले ही झांसी आ जाएंगी। बारिश की आशंका की वजह से अब कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया है। झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम को लेकर कुछ बदलाव भी हुआ है। 30 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह के लिए अभी जहां समारोह स्थल को कैंपस में खुले पंडाल में आयोजित करने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन इस दिन बारिश होने की आशंका के चलते अब समारोह स्थल में परिवर्तन किया गया है।


गांधी ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम

अब यह समारोह कैम्पस में स्थित गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं, यह भी जानकारी मिल रही है कि 30 को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने आ रहीं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यहां एक दिन पहले यानी 29 सितम्बर को आ सकती हैं।


लोगो हुआ लांच

कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मुकेश पांडेय ने दीक्षांत समारोह का लोगो लांच किया है। साथ ही उन्होंने प्रोग्राम को भव्य रूप देने के लिए सभी बीयू के स्टाफ को निर्देश दिए।