
राम मंदिर की प्रतिमूर्ति की मांग
इस दीपावली, राम मंदिर और राम दरबार की प्रतिमूर्ति लोगों के बीच बड़ी मांग बना रही है। बढ़ती डिमांड के चलते व्यापारियों की खुशी दिखाई दे रही है।
राम मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लोगों में इससे पहले ही खास उत्साह देखा जा रहा है।
राम दरबार और राम मंदिर के गिफ्ट आइटम्स
बाजार में सोना और चांदी के बने राम दरबार और राम मंदिर के गिफ्ट आइटम्स विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं, जिनके मॉडल्स 350 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक के हैं।
कॉरपोरेट गिफ्ट की मांग
इस साल, कॉरपोरेट गिफ्ट के रूप में भी लोग राम मंदिर और राम दरबार की प्रतिमूर्ति की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते ग्राहकों की ओर से कई आर्डर भी मिले हैं।
आवश्यकता के अनुसार प्रतिमूर्तियों का उत्पादन
ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार, अलग-अलग रेंज में राम दरबार और राम मंदिर की प्रतिमूर्तियों का उत्पादन किया जा रहा है, जिनमें 350 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक की गिफ्ट आइटम्स शामिल हैं।
Published on:
01 Nov 2023 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
