
ट्रेन में टीटीई की पिटाई।
Jhansi News : झांसी रेल मंडल में एक टीटीई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां लोकमान्य तिलक- लखनऊ एसी स्पेशल (22121) ट्रेन में वर्दी धारी जीआरपी जवान फ्री यात्रा कर रहा था। उसे टीटीई ने कानून का पाठ पढ़ा दिया। और जुर्माने की रसीद काट दी। मुफ्त यात्रा का मन बनाए जवान को जुर्माने का पैसा देना इतना अपमानजनक लगा कि उसने उरई स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर जीआरपी इंस्पेक्टर और सिपाहियों को बुलाकर टीटीई को लहूलुहान कर दिया। अपने साथ हुई मारपीट और लूटपाट की तहरीर टीटीई जीआरपी को देते हुए टीटीई ने 10 जवानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही वापस मुख्यालय लौटने के लिए सुरक्षा की मांग की है।
पूरा मामला
लोकमान्य तिलक-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल (22121) में टिकट चेकिंग के लिए तैनात टीटीई मिथलेश कुमार पोद्दार टिकट चेकिंग कर रहे थे। ट्रेन सुबह 6.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची तो वर्दी पहने एक सिपाही ट्रेन में सवार हो गया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई टीटीई ने उस सिपाही से टिकट मांगा। बिना टिकट यात्रा कर रहे सिपाही सत्यवान यादव की टीटीई ने 11 सो रुपए जुर्माने की रसीद काट दी। और जुर्माना वसूल कर लिया।
उरई स्टेशन पर हुई पिटाई
जैसे ही ट्रेन उरई स्टेशन पर पहुंची। वहां सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और उनके साथ 8 सिपाही मौजूद थे। उन्होंने टीटीई का बैग छीन लिया और विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ में आरोप है कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन से छुट्टी तो उसकी सोने की चेन भी छीन ली। फिलहाल टीटीई ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Published on:
18 Apr 2023 06:26 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
