28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : गुड्डा-गुडियों की शादी करवा कर मनाया अक्षय तृतीया का त्योहार

Jhansi News : 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त भी होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
a1

कई जगह निभाई जाएगी विवाह की रस्में

Jhansi News : झांसी में ईद के साथ-साथ अक्षय तृतीया का त्योहार भी 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण शादियों की धूम रहेगी। कई जगह सामूहिक विवाह होने हैं।


गुड्डे-गुड़ियों की कराई शादी

शहर में अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर अग्रवाल विमिन क्लब के तत्वावधान में गुड्डे-गुड़ियों (पुतरा- अध्यक्ष संध्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए पुतरियों) का विवाह एक होटल में बुंदेली कार्यक्रम में गुड्डा-गुड़िया बनाओ व मंडप परम्परा के साथ कराया गया। संस्थापक सजाओ प्रतियोगिता हुई।


कार्यक्रम में इन्होंने लिया हिस्सा

अक्षय तृतीया के कार्यक्रम में आयुषि अग्रवाल प्रथम, प्रियंका अग्रवाल द्वितीय रहीं। शिखा, वन्दिता, संगीता, मोनिका, चेतना व रूपाली को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर दीप्ती अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अंजला, पूजा, रीना, प्रियंका, भारती अनीता नजा, अनीता चौधरी मौजूद रहीं।


कई जगह होंगे विवाह के आयोजन

अग्रवाल युगल विकास संस्थान के तत्वावधान में सीपरी ओवरब्रिज स्थित सप्तपदी बैंक्वेट हॉल में दोपहर के 11 बजे से अग्रवाल सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन। मैथिल समाज समिति के तत्वावधान में कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में सुबह 9 बजे से सामूहिक विवाह सम्मेलन, वयोवृद्ध अभिनन्दन एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह।