
प्रशांत राजपूत की फाइल फोटो।
दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसको हॉस्पिटल ले जाया गए, जहां उसकी मौत हो गयी। युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और वह मामा के घर खेत के लिए बीज लेने जा रहा था।
ये है पूरा मामला
थाना बड़ागांव के ग्राम मबई निवासी प्रशांत राजपूत (25) अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी करता था। परिजनों ने बताया कि उसके एक खेत के लिए बीज कम पड़ गये थे। बीज लेने के लिए प्रशान्त बाइक से हस्तिनापुर गांव में रहने वाले मामा के घर जा रहा था। मबई गांव के पास ही सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर से प्रशान्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
दो साल पहले हुई थी शादी
प्रशान्त की मौत की खबर लगते ही परिजन रोते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी 2 साल पहले कामिनी के साथ शादी हुई थी। प्रशान्त की 2 बहनें हैं, जिसमें एक की शादी हो चुकी है और दूसरी अविवाहित है।
Published on:
20 Nov 2023 06:36 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
