
झांसी में ऑनर किलिंग।
Jhansi News : झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र से एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग बेटी के प्रेम संबंध से नाराज मां बाप ने उसकी हत्या कर दी। और पूरी वारदात को सुसाइड की शक्ल दे दी। बेटी को कई बार समझाने का प्रयास कर चुके थे मां-बाप। युवक के घर वालों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने घर से भगा दिया था। जिस दिन हत्या की उस दिन बेटी अपने प्रेमी से मिलकर घर आई थी। जब पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची तब सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मां-बाप पर मामला दर्ज कर लिया है।
गांव में दोनों के प्यार की चर्चाएं होने लगीं
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के रहने वाले आनंद अहिरवार की नाबालिग बेटी को गांव के रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया था। दोनों एक ही बिरादरी के थे, इसी वजह से शादी के सपने भी देखने लगे। फोन पर घंटों बात होती थी। दोनों का प्यार गांव की गलियों में चर्चा का विषय बन गया था।
युवक के घर वालों के पास गया था आनंद
इसके बाद दोनों छिप कर मिलने लगे। बेटी के प्रेम संबंध से नाराज आनंद अपनी पत्नी के साथ उस युवक के घर पहुंच गया। और उसके घर वालों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक के घर वालों ने आनंद और उसकी पत्नी की फटकार लगा दी और अपने घर से भगा दिया।
मां-बाप ने लगा दी बंदिश
वापस घर आकर मां ने बेटी को अपने पास बुलाया और समझाया। मां के समझाने पर बेटी मान गई। कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। एक बार फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरु हो गया। इस बार पिता ने बेटी को बुलाया और जमकर डांटा। फिर दोनों की बातचीत और मुलाकातों पर बंदिश लगा दी।
प्रेमी से मुलाकात करके आई थी बेटी
इतना सब होने के बाद भी बेटी अपने प्रेमी के पास चली गई। और 24 मई को जब घर लौटकर आई तो गुस्से में बैठे आनंद ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पत्नी और उसने रस्सी से बेटी का गला घोंट दिया।
बेटी की मौत से घबरा गए थे मां-बाप
गला घोंटते ही बेटी ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत से घबरा गए थे मां-बाप। इसके बाद बेटी के शव को एक कमरे में फंदे पर लटका दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए चोट के निशान
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची तो सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट में उसके गले के अलावा शरीर पर 3 गंभीर चोटें आईं। जिससे स्थिति साफ हो गई कि पहले उसकी बेरहमी से पिटाई हुई उसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया गया था।
पुलिस के सामने रोने लगा आनंद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी राजेश एस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित करके इन्वेस्टीगेशन करवाया। पुलिस ने मां-बाप से पूछताछ शुरू की। इन्वेस्टिगेशन टीम के सामने मृतका का पिता आनंद रोने लगा। और पूछताछ में अपना पूरा जुर्म कबूल कर दिया।
मां-बाप पर लिखा मुकदमा
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका के मां-बाप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उल्दन थाने में उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
03 Jun 2023 06:51 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
