Video Story: झांसी के श्मशान घाट पर चिपका हाउस टैक्स का नोटिस, जमा करने के लिए 15 दिन का मिला समय
झांसी नगर निगम बना हंसी का पात्र। चिपका दिया श्मशान घाट पर हाउस टैक्स का नोटिस। 90 हजार रुपए का हाउस टैक्स बकाया बताया गया है। 15 दिन के अंदर जमा करने का नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में लिखा जमा नहीं किया तो होगी कुर्की। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने श्मशान घाट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर विरोध जताया।