23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: सफर में साथ छोड़ गया हमसफर, ट्रेन की टॉयलेट में पड़ा था पति का शव, पत्नी सीट पर करती रही इंतजार

Jhansi News: मंगला एक्सप्रेस से गोवा जा रहे एक शख्स की ट्रेन की टॉयलेट में मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी सीट पर उसके आने का इंतजार करती रही। थोड़ी देर बाद यात्रियों ने उसकी मौत की सूचना दी तो पत्नी बेसुध हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
a4

मृतक की पत्नी और बेटी।

Jhansi News: मंगला एक्सप्रेस से गोवा जा रहे एक शख्स की ट्रेन की टॉयलेट में मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी सीट पर उसके आने का इंतजार करती रही। थोड़ी देर बाद यात्रियों ने उसकी मौत की सूचना दी तो पत्नी बेसुध हो गई। जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी।


बीमार चल रहा था मृतक
यूपी के प्रतापगढ़ के ग्राम परसरामपुर निवासी रूपचन्द्र दुबे (40) फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। वह कार चालक थे। मामले की जानकारी देते हुए पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि कुछ समय से पति की तबीयत खराब थी। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि उनके लीवर में दिक्कत है। वह मंगला एक्सप्रेस से गोवा जा रहे थे। वहां पर पति को दिखाना था।


टॉयलेट में बेसुध पड़ा था पति

उनके साथ में 14 साल की बेटी संजना है। ग्वालियर निकलने के बाद पति ने टॉयलेट जाने की बात कही। इस पर वह उनको पकड़कर टॉयलेट तक ले गयी और उनसे बोल दिया था कि गेट बन्द नहीं करना। इसके बाद वह पुत्री के पास आकर बैठ गई। थोड़ी देर बाद एक युवक आया और बताया कि बाथरूम का गेट खुला है और आपके पति गिरे हुए हैं। वह पहुंची तो पति का शरीर अकड़ गया था। किसी तरह उनको बाहर निकाला। झांसी आने पर चिकित्सक ने चेकअप किया तो उनको मृत घोषित कर दिया। मां-बेटी शव के साथ मेडिकल कॉलिज के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची। रूपचन्द्र दुबे की 14 साल की एक पुत्री और 15 साल का पुत्र हर्ष हैं। दोनों बच्चे पढ़ते हैं।