28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को भाभी बताकर प्रेमिका से कर ली शादी, अब बच्चों को लेकर भटक रही दूसरी बीवी

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बीवी के रहते हुए दूसरे के साथ प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। पोल खुलने के बाद दूसरी बीवी अपने बच्चे को लेकर भटक रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
second marriage in jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से बीवी के रहते हुए दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। यहां पहले से शादीशुदा शख्स एक युवती के प्रेम में पड़ गया। और अपनी पहले से शादीशुदा जिंदगी को छुपाता रहा। जब प्रेमिका ने उसकी पत्नी को देखा तो बोल दिया कि ये मेरी भाभी है। बाद में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद जब उसकी पोल खुल गई तो उसने प्रेमिका को अपने घर से निकाल दिया।


पत्नी को बता दिया भाभी

पत्नी को भाभी बताकर प्रेमिका के साथ चले प्रेम प्रसंग में लव मैरिज कर ली। एक बच्चा हुआ, उसके बाद पति का रवैया बदल गया। तब उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है, उसके बच्चे हैं। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से भगा दिया।


सरकारी नोकरी करता है पति

मऊरानीपुर निवासी पति जो शक्कर मिल के पास सरकारी सेवा में है। गोरखपुर से यहां आई महिला ने आशंका जताई कि उसका पति साजिशन उसके बेटे सहित हत्या करने वाले हैं।


2020 में की थी लव मैरिज

जनपद कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि उसका कई वर्ष पूर्व गोरखपुर निवासी से परिचय हो गया। दोनों के बीच आई महिला को प्रेमी ने भाभी बताकर उसे धोखा देते हुए वर्ष 2020 में लव मैरिज कर ली।


ससुराल में हुआ बच्चा

पीड़िता ससुराल सिकड़ीगंज गोरखपुर में रहने लगी तो दोनों को एक बच्चा हुआ। इसके बाद घर में मचे गृह कलह में उसके साथ मारपीट कर अलग रहने को कहा गया। पीड़िता के अनुसार वह इस बात पर भी राजी हो गई। लेकिन प्रेमी पति ने वेतन से खर्च पानी बंद कर दिया। जिस पर बच्चे सहित कोतवाली पहुंची महिला ने न्याय की मांग की।