25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर पत्नी से बोला- पड़ोसन को करवा देना जेल, फिर लापता हो गया पति, 12 घंटे बाद मिली ये खबर

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आखिरी बार फोन लगाया और बोला- पड़ोसन को करवा देना जेल। इसके बाद वो लापता हो गया। 12 घंटे बाद उसका शव हाईवे के किनारे मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
a5

मृतक अफसर अली की फाइल फोटो।

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में घर से लापता चल रहे लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर का शव हाईवे किनारे मिला। आखिरी बार उसने अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात करते हुए कहा था कि पास में रहने वाली एक महिला परेशान कर रही है, उसको जेल करा देना। सबूत सुबह मिल जाएंगे। इसके बाद वह लापता हो गया था। परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।


लोडर चलाता था मृतक

थाना चिरगांव के अवंती बाई नगर निवासी अफसर अली (40) लोडिंग गाड़ी चलाता था। शुक्रवार को गाड़ी चलाने के लिए नहीं गया था। मृतक के चाचा मेहंदी अली ने बताया कि अफसर अली को घर के पास रहने वाली एक महिला काफी समय से परेशान कर ब्लैकमेल कर रही थी। शुक्रवार की शाम को महिला ने अफसर अली को बुलाया। वह शाम लगभग 6 बजे घर से निकला था।


15 मिनट में घर आने की कही थी बात

7.30 बजे अफसर अली की पत्नी अफसाना ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो उसने 15 मिनट में घर आने की बात कही। लेकिन वह घर नहीं आए। रात लगभग 9 बजे अफसर अली ने पत्नी अफसाना को फोन लगाकर कहा कि घर के पास में रहने वाली महिला ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। सुबह तक सारे सबूत मिल जाएंगे। उसके पास 6 लोग भी हैं। इसके बाद अफसर अली का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजन रात भर अफसर को तलाशते रहे, लेकिन नहीं मिला। आज सुबह पुलिस को चिरगांव हाईवे किनारे अफसर अली का शव पड़ा मिला। चाचा मेहंदी अली का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उस महिला ने अफसर अली को बुलाकर हत्या कराई है। अफसर का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है।


पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, चिरगांव थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टया अफसर अली की मौत सड़क दुर्घटना में आई चोटों के कारण प्रतीत हो रही है। परिजनों ने एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।