26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी के अफेयर से दुखी था पति, घर आया और पकाई मछली, खाने के बाद लगा ली फांसी

झांसी में पत्नी को किसी और से था प्यार। घर वालों ने उसकी मर्जी के बगैर एक युवक से शादी कर दी। फिर वह ससुराल नहीं गई। उसके पति ने बीवी की जुदाई में पहले डेढ़ किलो मछली बनाई और पार्टी की। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Wife infidelity in Jhansi

Rahul wedding photo.

झांसी में एक युवक ने बीवी की जुदाई के चलते सुसाइड कर लिया है। डेढ़ साल पहले शादी के बाद पत्नी दूसरी बार ससुराल नहीं आयी। पति और उसके परिजन कई बार गए, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। युवक ने कानून का सहारा लिया, तो ससुरालजनों ने उसको बुलाया और बेइज्जती की। इसके बाद युवक घर आया और मछली पकवायी खाने के बाद कमरे में चला गया। सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।।


ये है पूरा मामला

झांसी के थाना बबीना के खैलार, बीएचईएल निवासी राहुल अहिरवार (25) आपे चालक था। मृतक के बड़े भाई पवन अहिरवार ने बताया कि उसके छोटे भाई राहुल की शादी 16 फरवरी 2022 को पृथ्वीपुर (निवाड़ी) निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद बहू एक बार मायके में आयी और इसके बाद वह आने से मना करने लगी। कई बार उसको लेने के लिए परिवार के साथ ही रिश्तेदार गए, लेकिन युवती ने आने से इनकार कर दिया। इस पर भाई राहुल ने कानून का सहारा लेते हुए न्यायालय में वाद दायर कर दिया था।


25 नवंबर को कोर्ट में लगी थी तारीख

न्यायालय में उसकी 25 नवम्बर की तारीख लगी थी। 17 नवम्बर को राहुल के मोबाइल फोन पर ससुरालीजनों ने फोन किया तो उसको ससुराल बुलाया गया। इस पर राहुल अपने बहनोई संतोष को साथ लेकर गया। वहां पर ससुराल वालों ने युवती को भेजने की जगह उसके साथ झगड़ा करने लगे। इस पर राहुल ने मामा सुरेश से मोबाइल फोन पर बात करते हुए झगड़ा होने की बात कही, जिस पर मामा के मोबाइल फोन में पूरा झगड़ा रिकॉर्ड हो गया।


मछली बनाकर की पार्टी

इस दौरान ससुरालजनों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन भी छीन लिया था। पत्नी के साथ नहीं आने पर राहुल और उसके बहनोई वापस घर पर आ गए। राहुल शाम को घर पर मछली लेकर पहुंचा और उसे पकाई फिर पार्टी की। इसके बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में चला गया।


पंखे से लटककर की सुसाइड

राहुल कमरे के बाहर नहीं आया, तो पिता दयाराम अहिरवार ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज दी। जवाब नहीं आने पर पिता ने खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे से बंधे साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को उतारा। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। तीन भाई-बहन में राहुल सबसे छोटा था। बड़ा भाई पवन और बहन पूजा की शादी हो चुकी है।


अभी तक थाने नहीं पहुंची शिकायत

बबीना थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खैलार में राहुल नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, अगर वह देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।