
झांसी से नहीं चली बसें तो यात्रियों के लिए ट्रेन बनी मुसीबत - फोटो : सोशल मीडिया
झांसी में बसों का संचालन ठप होने से लोगों ने रेलवे स्टेशन की तरफ रुख किया। आलम यह रहा कि ललितपुर, बांदा मेमू ट्रेन में पैर रखने तक की भी जगह नहीं रही। यात्रियों ने खड़े होकर यात्रा की। प्लैटफॉर्म पर भी यात्रियों की भीड़ नजर आई।
कई जनपदों के लिए कर रहे थे यात्रा
झांसी से लोग ललितपुर, उरई, बांदा से लेकर अन्य स्थानों के लिये प्रतिदिन सफर करते हैं। हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए, जिससे परेशान लोगों ने रेलवे स्टेशन का रुख किया। सुबह झांसी से ललितपुर जाने वाली मेमू ट्रेन पूरी तरह यात्रियों से भरकर रवाना हुयी।
यही हाल दूसरी ट्रेनों का रहा
यही हाल, दोपहर में बांदा जाने वाली मेमू ट्रेन व एक्सप्रेस ट्रेन का भी रहा। ललितपुर, बांदा और उरई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में मारामारी रही। प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। आम दिनों की अपेक्षा मंगलवार को टिकटों की बिक्री काफी अधिक रही।
Published on:
03 Jan 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
