17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी से नहीं चलीं बसें, ट्रेनों में सफर बना मुसीबत, प्लैटफॉर्म रहे फुल

ललितपुर-बांदा मेमू ट्रेन में नहीं रही पैर रखने की जगह, खड़े होकर यात्रियों ने किया सफर। एक्सप्रेस ट्रेन में भी रही भीड़ भाड़, प्लैटफॉर्म रहे फुल। बसें न चलने से स्टेशन की तरफ दौड़े लोग, ललितपुर, उरई व बांदा के लिये दिन भर टिकटों की बिक्री।

less than 1 minute read
Google source verification
If buses did not run from Jhansi, trains became a problem for passengers

झांसी से नहीं चली बसें तो यात्रियों के लिए ट्रेन बनी मुसीबत - फोटो : सोशल मीडिया

झांसी में बसों का संचालन ठप होने से लोगों ने रेलवे स्टेशन की तरफ रुख किया। आलम यह रहा कि ललितपुर, बांदा मेमू ट्रेन में पैर रखने तक की भी जगह नहीं रही। यात्रियों ने खड़े होकर यात्रा की। प्लैटफॉर्म पर भी यात्रियों की भीड़ नजर आई।


कई जनपदों के लिए कर रहे थे यात्रा

झांसी से लोग ललितपुर, उरई, बांदा से लेकर अन्य स्थानों के लिये प्रतिदिन सफर करते हैं। हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए, जिससे परेशान लोगों ने रेलवे स्टेशन का रुख किया। सुबह झांसी से ललितपुर जाने वाली मेमू ट्रेन पूरी तरह यात्रियों से भरकर रवाना हुयी।

यही हाल दूसरी ट्रेनों का रहा

यही हाल, दोपहर में बांदा जाने वाली मेमू ट्रेन व एक्सप्रेस ट्रेन का भी रहा। ललितपुर, बांदा और उरई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में मारामारी रही। प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। आम दिनों की अपेक्षा मंगलवार को टिकटों की बिक्री काफी अधिक रही।