
ट्रक का तिरपाल हटाया तो दंग रह गई पुलिस, जांच में नंबर प्लेट भी निकली फर्जी
झांसी। ग्वालियर रोड स्थित चेक पोस्ट पर पकड़े गए एक ट्रक का तिरपाल हटाने पर पुलिस और आबकारी विभाग के लोग दंग रह गए। इसमें करीब 60 लाख रुपये की कीमत की तस्करी की अवैध शराब लदी हुई थी। गहराई से छानबीन करने पर अवैध शराब की तस्करी वाले इस ट्रक पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे के शुक्ल के अनुसार एसपी सिटी देवेश कुमार पांडेय, उप आबकारी आयुक्त एस के राय, जिला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में सीपरी बाजार थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ग्वालियर रोड पर स्थित अंबावाय चेक पोस्ट पर ट्रकों की जांच कर रही थी। तभी जानकारी मिली कि एक लाल ट्रक झांसी की ओर आ रहा है। इसमें तस्करी करके मध्य प्रदेश की शराब लायी जा रही है। इस सूचना पर टीम सक्रिय हुई और घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। चालक से गाड़ी में लदे माल के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं बता पाया। बाद में तलाशी ली तो उसके अंदर शराब की पेटियां लदी हुई थी। चालक को मय ट्रक समेत थाना लाया गया।
नंबर प्लेट में भी किया गया हेरफेर
एसएसपी के मुताबिक ट्रक क्रमांक (यूपी 65 आर 1242) में भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी। पूछताछ पर पता चला कि उक्त ट्रक का नम्बर फर्जी है। रजिस्ट्रेशन के अनुसार ट्रक का नम्बर (यूपी 65 आर 9242) है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम राम प्रसाद पुत्र हजारी लाल निवासी रसोड़ा पिपलिया थाना पचोर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताया। ट्रक में तिरपाल बंधा हुआ था जिसे खोलकर जांच की गई तो ट्रक में गत्ते की 985 पेटियां पाई गई। इन पर कोई लेबिल नहीं था। शक होने पर पेटियों को खोलकर देखा गया तो अंदर बाम्बे स्पेशल व्हिस्की पाई गई। इसमें कोई सुरक्षा होलोग्राम नहीं लगा था। प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर पाए गए।
Published on:
08 Jan 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
