19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले चार दिन रहेगा कोल्ड-डे, यलो जोन में रखा गया ये शहर

झांसी सहित आसपास के इलाकों को मौसम विभाग ने यलो जोन में रखा है। यहां अगले चार दिन कोल्ड-डे घोषित किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi declared yellow zone for the next four day

झांसी अगले चार दिनों के लिए यलो जोन घोषित - फोटो : सोशल मीडिया

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन क्षेत्र में कोहरा और शीतलहर के आसार जताए हैं। इसके लिए झांसी को यलो जोन में रखते हुए कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है।


यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड

झांसी में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास चल रहा है। दिन में धूप निकलने से तापमान 20 डिग्री के आसपास चल रहा है, लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी का प्रकोप जारी है। शनिवार की सुबह से महानगर में घना कोहरा छाया रहा।


31 जनवरी तक रहेगी कड़ाके की सर्दी

सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार के अनुसार 31 जनवरी तक झांसी में कड़ाके की ठंड रहेगी और घना से अत्यधिक घना कोहरा छाये रहने तथा तेज शीतलहर चलने की सम्भावना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। रात को और सुबह बाहर निकलने से बचें। फसलों को पाला से बचाने के प्रयास करें।