
झांसी के मोठ स्टेशन पर होगा साबरमती एक्सप्रेस और ग्वालियर बरौनी का ठहराव
झांसी मंडल रेलवे ने मोंठ स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है। बुधवार से, गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस मोंठ स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन शाम 7:07 बजे मोंठ स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 7:09 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही, गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस सुबह 3:46 बजे मोंठ स्टेशन पर पहुंचेगी। 14 मार्च से, 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती और 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस भी मोंठ स्टेशन पर रुकेगी।
होली पर चलेगी विशेष ट्रेन
झांसी। रेलवे ने होली पर एक विशेष ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। 20 मार्च से सिकंदराबाद-गोमतीनगर एक्सप्रेस का संचालन होगा। यह ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 10:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे झांसी आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद 8:10 बजे चलकर दोपहर 3:30 बजे झांसी आएगी।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- मोंठ स्टेशन पर अब 10 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा।
- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है।
- होली पर विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
Published on:
13 Mar 2024 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
