
बेटे के शव के पास बैठी बूढ़ी मां।
Jhansi News : जमीन-जायदाद पर गांव के चौकीदार द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद दर-दर भटक कर भीख मांग रही माँ-बेटे की जोडी उस समय बिछड़ गई, जब बेटे ने इलाइट चौराहा के पास एक पार्क में बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। अब बूढ़ी मां का कोई सहारा नहीं। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा दिया गया।
ये है पूरा मामला
नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित इलाईट चौराहे के पास बने एक पार्क में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का शव पड़ा पाया गया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के साथ उसकी बूढ़ी मां रहती थी। माँ-बेटा दोनों भीख मांग कर गुजारा करते थे।
चौकीदार ने मकान में कर लिया था कब्जा
मां ने बताया कि वह महोबा के बेलाताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रजौरी की रहने वाली है। उसके पुत्र का नाम पप्पू (28) था। काफी पहले उनके गांव में रहने वाले चौकीदार ने उनके मकान व जमीन पर कब्जा कर लिया था। पति की मौत के बाद बेटा एकमात्र सहारा था। उसे लेकर वह दर-दर भटकते हुए लगभग एक माह पहले झांसी आ गई। यहां दोनों इलाइट चौराहा के आसपास भीख मांग कर अपना गुजारा करते थे। कुछ दिनों से पप्पू बीमार हो गया था। रात में उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
03 Jun 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
