झांसी- कानपुर देहात के पुखरावा के पास हुए रेलवे हादसे में 148 मौतों के लिए जिम्मेदार करीब आधा दर्जन रेलवे अधिकारियों पर गाज गिरी है। रेेलवे मंत्रालय ने कई सीनीयर और जूनियर अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई की है। इसमें सीनियर डीएनई को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सीनीयर सीडीएम अफसर, डीईएम ऑपरेशन, रेलवे के जूनियर अफसर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।