
झांसी में बड़ी संख्या में युवाओं को मिलेगा रोजगार।
Jhansi News: सपना अब सच होने की दहलीज पर आ गया है। योगी सरकार ने रक्सा के आस पास 33 गांव में औद्योगिक विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक नगर विकसित किया जाएगा। डिफेंस कॉरिडोर के बाद झांसी को यह बड़ी सौगात मिली है, जिससे इस भू-भाग के माथे पर लगा पलायन का कलंक मिटेगा, तो बुन्देलखण्ड को गरीबी से भी मुक्ति मिल जाएगी। यहां डिफेंस कॉरिडोर की बुनियाद पहले ही रखी जा चुकी है, जिससे झांसी के दोनों छोर पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगेगी, जिनमें कारोबार होगा तो युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।
सरकार ने दी बड़ी सौगात
9 साल के दौरान हुए हर चुनाव में कमल खिलाने वाली बुन्देलखण्ड की धरती को संकट से उबारने के लिए भाजपा सरकार ने संकल्प ले लिया है। पहले मोदी सरकार ने देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक की बुनियाद बुन्देलखण्ड में रखी, जिसने भविष्य के सपनों को उड़ान दे दी। चित्रकूट व झांसी नोड पर बनने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में कई औद्योगिक घरानों के आने की सम्भावना है तो भारत डायनामिक्स ने इसकी पहल भी कर दी है। पर, अब योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। प्रदेश कैबिनेट ने बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण (बीडा) के औद्योगिक नगर बनाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
33 गांवों किए गए चिन्हित
सरकार अब रक्सा के पास वाले 33 गांवों में औद्योगिक विकास करने जा रही है। इसकी चर्चाएं और प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी, लेकिन आज कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद औद्योगिक नगर का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इससे पहले सरकार बीडा के लिए 5 हजार करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर चुकी है, जबकि 2023-24 में मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण, नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना मद के तहत ऋण के रूप में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
47 साल बाद प्रदेश में पहला औद्योगिक नगर झांसी में होगा स्थापित
प्रदेश में 47 साल बाद कोई औद्योगिक नगर बनने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 1976 में गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में औद्योगिक नगर की स्थापना की गई थी। इसके बाद से ही प्रदेश के इस जनपद ने सबसे अधिक विकास किया। देश के बड़े औद्योगिक घरानों ने नोएडा में डेरा जमाया, जिससे यह क्षेत्र रोजगार का बड़ा हब बनकर उभरा। अब 47 साल बाद झांसी को यह सौगात मिली है, जिससे यहां के भविष्य की उम्मीदों को हवा मिल गई है।
6,312 करोड़ से खरीदी जाएगी 27 हजार एकड़ जमीन
औद्योगिक नगर के लिए रक्सा के आसपास के 33 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। यहां 8 हजार एकड़ जमीन ग्राम समाज की है। शेष 27 हजार एकड़ जमीन किसानों की है, जिसका अब अधिग्रहण किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 6,312 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इन गांवों में प्रस्तावित है औद्योगिक नगर
डोमागोर, पुनावली कला, गेवरा, सिमराहा, सारमऊ, कलौथरा, परबई, पलीन्दा, पाली पहाड़ी, ढिकौली, कोटखेरा, अम्बाबाय, सिजवाहा, डगरवाहा, बगैर, बाजना, राजापुर, बछौनी, परासई, इमिलिया, अमरपुर, गागौनी, बदनपुर, बसाई, खैरा, बैदोरा, चमरउआ, खजराहा बुजुर्ग, खजराहा खुर्द, मुरारी, किल्चवारा बुजुर्ग, मथुरापुरा, रक्सा, बरुआपुरा, सफा, किल्चवारा खुर्द।
Published on:
13 Sept 2023 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
